श्रीगंगानगर : जिले में मंगलवार को कृषि विभाग और राज्य सरकार की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा खुलासा हुआ. राजस्थान सरकार में मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में जिले के रीको औद्योगिक क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि वहां एक्सपायरी बीज को नई थैलियों में पैक कर फिर से बाजार में बेचने की तैयारी चल रही थी. पुराने बीजों पर नया रंग लगाया जा रहा था, जिससे यह नया और ताजा प्रतीत हो सके.
इसे भी पढ़ें : मंत्री मीणा ने मारा नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापा, मार्बल बुरादे और मिट्टी में कलर मिलाकर बना रहे थे खाद
यह एक गंभीर अपराध : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि बीज की वैधता मात्र छह माह की होती है, लेकिन एक वर्ष पुराने बीजों को फाड़कर बोरियों में भर दिया गया था, जिन्हें फिर से नई पैकिंग में किसानों को बेचा जाना था. यह एक गंभीर अपराध है, जिससे किसानों की फसल और मेहनत दोनों खतरे में पड़ सकते थे.
मंत्री मीणा ने सख्त लहजे में कहा कि इस प्रकार की कंपनियां किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गोरखधंधों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्यभर में इस तरह की और जांचें की जाएंगी.