बलरामपुर: अब सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर राहवीर योजना के तहत 25000 रूपए और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ित व्यक्ति को कैशलेस उपचार योजना के तहत 150000 रूपये तक का इलाज किसी भी अस्पताल में कराया जा सकता है. बलरामपुर पुलिस की ओर से राहवीर योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
राहवीर योजना शुरू: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी थानों और चौकी क्षेत्रों में ये जागरुकता रथ जाएगा. यातायात विभाग शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी करने वाले, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसेगा. इसके साथ ओवर स्पीडिंग, माल वाहक वाहनों में यात्री बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन सब मामलों में कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है. पूरी कवायद के पीछे बस एक मकसद है सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना.
राहवीर योजना से जुड़ी बड़ी बातें
- कैशलेस उपचार की प्रक्रिया (eDAR पोर्टल एवं स्वास्थ्य विभाग पोर्टल के माध्यम से मिलेगी)
- राज्य के सभी अस्पतालों को eDAR पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
- जब कोई RTA पीड़ित अस्पताल पहुंचता है तो अस्पताल को पहले मरीज को स्थिर (Stabilize) करना होगा और एक के माध्यम से निकटतम पुलिस थाने को जानकारी देनी होगी.
- संबंधित पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की पुष्टि करेंगे. यदि घटना सत्य पाई जाती है तो eDAR पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर (यूनिक एक्सीडेंट आईडी) जेनरेट कर अस्पताल को देंगे.
- स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे के भीतर एक्सीडेंट आईडी को NHA पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिससे कैशलेस उपचार योजना का लाभ उठाया जा सके.