ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र, उपचुनावों में जीत की दी बधाई, न्याय यात्रा को लेकर की अपील - Rahul Gandhi letter

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 7:13 PM IST

Rahul Gandhi letter to Uttarakhand Congress, Uttarakhand Congress, Rahul Gandhi Uttarakhand visit दो उपचुनावों में मिली जीत पर राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को पत्र लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की है. साथ ही राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के विषयों को घर-घर पहुंचाने की अपील भी की है.

Etv Bharat
राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र (Etv Bharat)
राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में हुए दो विधानसभाओं के उपचुनाव में जीत हासिल करने बाद कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने इस पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर घर न्याय की बात को आगे बढ़ाने की अपील की है. उत्तराखंड कांग्रेस को राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेसी नेताओं का उत्साह दोगुना हो गया है.

प्रदेश अध्यक्ष की थपथपाई पीठ: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. जिस पर राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई है. राहुल गांधी ने पत्र लिखकर दोनों सीट पर मिली जीत की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर घर पहुंचाने की अपील की है.

Rahul Gandhi letter
राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र (Rahul Gandhi letter)

न्याय यात्रा को घर घर पहुंचाने की अपील: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा राहुल गांधी से तारीफ मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा राहुल गांधी हमेशा अपने कामों से लोगों को प्रेरित करते आए हैं. वह समय-समय पर मैकेनिक,कुलियों, किसानों, अग्नि वीरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने पत्र में न्याय यात्रा के विषयों को घर-घर पहुंचाने की अपील भी की है. इससे हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है.

16-18 सितंबर में राहुल का उत्तराखंड दौरा: उत्तराखंड कांग्रेस ने चाय पर चर्चाएं और नुक्कड़ सभाएं करके कांग्रेस की नीतियों को घर-घर घर पहुंचाया था, भविष्य में कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के न्याय के संदेश को एक बार फिर घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. आगामी समय में केदारनाथ विधानसभा और नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर भी आ सकते हैं. 16 से लेकर 18 सितंबर के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है.

करन माहरा ने बताया सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद राहुल गांधी के दौरे को लेकर 16, 17, 18 सितंबर की तिथियां शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई हैं. अभी भी उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं. उन्होंने बताया आने वाले समय में हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी कब उत्तराखंड को समय दे पाएंगे, यह देखना होगा, मगर उत्तराखंड कांग्रेस 16 से 18 सितंबर के बीच उनके दौरे को देख रही है.

पढ़ें-पॉलिटिक्स का सेंटर बना केदारनाथ, विवादों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, कमबैक की कोशिश में बीजेपी - Kedarnath assembly byelection

राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में हुए दो विधानसभाओं के उपचुनाव में जीत हासिल करने बाद कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने इस पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर घर न्याय की बात को आगे बढ़ाने की अपील की है. उत्तराखंड कांग्रेस को राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेसी नेताओं का उत्साह दोगुना हो गया है.

प्रदेश अध्यक्ष की थपथपाई पीठ: बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. जिस पर राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई है. राहुल गांधी ने पत्र लिखकर दोनों सीट पर मिली जीत की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर घर पहुंचाने की अपील की है.

Rahul Gandhi letter
राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस को लिखा पत्र (Rahul Gandhi letter)

न्याय यात्रा को घर घर पहुंचाने की अपील: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा राहुल गांधी से तारीफ मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा राहुल गांधी हमेशा अपने कामों से लोगों को प्रेरित करते आए हैं. वह समय-समय पर मैकेनिक,कुलियों, किसानों, अग्नि वीरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने पत्र में न्याय यात्रा के विषयों को घर-घर पहुंचाने की अपील भी की है. इससे हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है.

16-18 सितंबर में राहुल का उत्तराखंड दौरा: उत्तराखंड कांग्रेस ने चाय पर चर्चाएं और नुक्कड़ सभाएं करके कांग्रेस की नीतियों को घर-घर घर पहुंचाया था, भविष्य में कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के न्याय के संदेश को एक बार फिर घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. आगामी समय में केदारनाथ विधानसभा और नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर भी आ सकते हैं. 16 से लेकर 18 सितंबर के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है.

करन माहरा ने बताया सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद राहुल गांधी के दौरे को लेकर 16, 17, 18 सितंबर की तिथियां शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई हैं. अभी भी उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं. उन्होंने बताया आने वाले समय में हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी कब उत्तराखंड को समय दे पाएंगे, यह देखना होगा, मगर उत्तराखंड कांग्रेस 16 से 18 सितंबर के बीच उनके दौरे को देख रही है.

पढ़ें-पॉलिटिक्स का सेंटर बना केदारनाथ, विवादों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, कमबैक की कोशिश में बीजेपी - Kedarnath assembly byelection

Last Updated : Aug 10, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.