नूंह : हरियाणा कांग्रेस के संगठन को मजबूती देने के लिए 1 जून को चंडीगढ़ आ रहे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. अब वे 4 जून को चंडीगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं. ये जानकारी कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
4 जून को चंडीगढ़ आएंगे राहुल गांधी : आफताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी 1 जून के बजाय अब 4 जून को चंडीगढ़ आएंगे और हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे. इस दौरान राहुल गांधी हरियाणा के तमाम कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं से बातचीत भी करेंगे. साथ ही संगठन को किस तरह से सुचारू और मजबूत बनाने के साथ-साथ वजूद में लाया जाए, इस विषय पर बात होगी. आफताब अहमद ने कहा कि बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक, प्रदेश के नेता, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी रहेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के दौरे को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है.
हरियाणा के लोगों की आवाज़ उठाएंगे : उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बड़ी बेसब्री से अपने संगठन को लेकर इंतजार था. अब बहुत जल्दी संगठन वजूद में आएगा और जो कमी संगठन ना होने की वजह से सामने आई थी, वो दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन के वजूद में आने के बाद हरियाणा की जनता की जो दुर्दशा है, बेबसी है, उसको भी सही तरीके से उठाने का काम किया जाएगा. विपक्ष को जो दायित्व मिला है, उसे निभाने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस सरकार की जो नाकामियां हैं, उसको उजागर करने का काम करेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में तकनीक से हो रहा कमाल, कपास की खेती करने वाले किसान यूं हो जाएंगे मालामाल
ये भी पढ़ें : "ज्योति मल्होत्रा ने खुद को बताया बेकसूर", पाकिस्तान में स्पेशल सिक्योरिटी मिलने की वकील ने बताई वजह
ये भी पढ़ें : रैपिड स्पीड में आगे बढ़ रहा मानसून, तूफ़ानी रफ्तार से पहुंचेगा हरियाणा-दिल्ली-NCR, झमाझम होगी बारिश