ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने किया रणथंभौर पार्क का भ्रमण, बाघिन टी 84 एरोहेड और शावकों की देखी अठखेलियां - RAHUL GANDHI IN RANTHAMBORE

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को रणथंभौर पार्क में बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियों में अपने कैमरे में कैद किया.

Rahul Gandhi visiting Ranthambore Park
रणथंभौर पार्क का भ्रमण करते राहुल गांधी (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 10, 2025 at 8:27 PM IST

2 Min Read

सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर रणथंभौर में हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी. उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैद किया.

रणथंभौर पार्क में राहुल गांधी ने किया भ्रमण (ETV Bharat Sawai Madhopur)

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से गुरुवार को सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. फिर जयपुर से सड़क मार्ग से रात 10 बजे के करीब सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे थे. देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला सवाई माधोपुर की सड़कों से होता हुआ गुजरा. इस दौरान रणथंभौर सर्किल पर यातायात को एक तरफा ही रोक दिया गया. यहां से वे रणथंभौर के होटल शेर बाग पहुंचे. जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत सत्कार किया गया. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी.

पढ़ें: प्रियंका गांधी परिवार के साथ पहुंचीं सवाई माधोपुर, रणथंभौर नेशनल पार्क का करेंगी भ्रमण - PRIYANKA GANDHI

पार्क भ्रमण के दौरान राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में टाइगर फैमिली के दीदार किए. इस दौरान उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी और टाइगर फैमिली की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया. बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देख राहुल गदगद हो गए.

पढ़ें: रणथंभौर से सपरिवार जयपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है. राहुल गांधी की बहन एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी परिवार के साथ अक्सर रणथंभौर भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर आती रहती हैं. प्रियंका गांधी साल में करीब दो से तीन बार रणथंभौर आती हैं. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव रहा है. राहुल गांधी के इस ट्यूर को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर रणथंभौर में हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी. उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैद किया.

रणथंभौर पार्क में राहुल गांधी ने किया भ्रमण (ETV Bharat Sawai Madhopur)

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से गुरुवार को सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. फिर जयपुर से सड़क मार्ग से रात 10 बजे के करीब सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे थे. देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला सवाई माधोपुर की सड़कों से होता हुआ गुजरा. इस दौरान रणथंभौर सर्किल पर यातायात को एक तरफा ही रोक दिया गया. यहां से वे रणथंभौर के होटल शेर बाग पहुंचे. जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत सत्कार किया गया. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी.

पढ़ें: प्रियंका गांधी परिवार के साथ पहुंचीं सवाई माधोपुर, रणथंभौर नेशनल पार्क का करेंगी भ्रमण - PRIYANKA GANDHI

पार्क भ्रमण के दौरान राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में टाइगर फैमिली के दीदार किए. इस दौरान उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी और टाइगर फैमिली की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया. बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देख राहुल गदगद हो गए.

पढ़ें: रणथंभौर से सपरिवार जयपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है. राहुल गांधी की बहन एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी परिवार के साथ अक्सर रणथंभौर भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर आती रहती हैं. प्रियंका गांधी साल में करीब दो से तीन बार रणथंभौर आती हैं. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव रहा है. राहुल गांधी के इस ट्यूर को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.