सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर रणथंभौर में हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी. उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैद किया.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से गुरुवार को सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. फिर जयपुर से सड़क मार्ग से रात 10 बजे के करीब सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे थे. देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला सवाई माधोपुर की सड़कों से होता हुआ गुजरा. इस दौरान रणथंभौर सर्किल पर यातायात को एक तरफा ही रोक दिया गया. यहां से वे रणथंभौर के होटल शेर बाग पहुंचे. जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत सत्कार किया गया. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी.
पार्क भ्रमण के दौरान राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में टाइगर फैमिली के दीदार किए. इस दौरान उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी और टाइगर फैमिली की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया. बाघिन एवं शावकों की अठखेलियां देख राहुल गदगद हो गए.
पढ़ें: रणथंभौर से सपरिवार जयपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा - RANTHAMBORE NATIONAL PARK
गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है. राहुल गांधी की बहन एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी परिवार के साथ अक्सर रणथंभौर भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर आती रहती हैं. प्रियंका गांधी साल में करीब दो से तीन बार रणथंभौर आती हैं. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव रहा है. राहुल गांधी के इस ट्यूर को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.