पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 6 जून को एक दिवसीय बिहार दौरा है. महीने में यह उनका पांचवा बिहार दौरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गृह जिला गया में लोगों के बीच संवाद करेंगे.
राहुल गांधी का कार्यक्रम: लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी10.30 बजे दशरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट का विजिट करेंगे. माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिवार वालों के साथ मिलेंगे. राहुल गांधी 12 बजे राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दलित एवं पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi आज बिहार में 'संविधान सम्मेलन' में सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
— Bihar Congress (@INCBihar) June 6, 2025
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/k7pj7XUJBa
📺 https://t.co/CFbrmdsNd3…
📺 https://t.co/KtwWEBi230… pic.twitter.com/eXoo0exYFP
राहुल गांधी 2.45 बजे गया के इंपीरियल ड्रीम्स होटल में महिला संवाद. जहां वे माई बहिन मान योजना को लेकर महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. 4 बजे राहुल गांधी बोधगया के महाबोधि मंदिर का दर्शन करेंगे इसके बाद राजगीर के लिए रवाना होंगे.
राजगीर में कार्यक्रम: राजगीर में राहुल गांधी ‘अतिपिछड़ा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इसके बाद राजगीर से पुनः गया लौटेंगे. गया एयरपोर्ट से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बिहार प्रदेश कांग्रेस AICC प्रभारी सचिव श्री @SushilPasiINC जी ने राजगीर में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी की होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। pic.twitter.com/0h67hofjxN
— Bihar Congress (@INCBihar) June 5, 2025
राहुल गांधी का 5वां बिहार दौरा: इस साल राहुल गांधी का यह पांचवां बिहार दौरा है. सबसे पहले वह 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे. दूसरी बार 5 फरवरी को स्वर्गीय जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.
तीसरी बार 7 अप्रैल को वह संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल में पहुंचे थे. वहीं, 15 मई को चौथी बार 'शिक्षा न्याय यात्रा' में शामिल होने और ज्योति राव फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर आधारित 'फुले' फिल्म देखने के लिए पटना आए थे. आज पांचवी बार नालंदा और गया में होंगे.
बिहार की शक्ति को है कांग्रेस की गारंटी: प्रगति की, सम्मान की, न्याय की!
— Bihar Congress (@INCBihar) June 6, 2025
सभी महिलाओं को माई बहिन मान योजना से ₹2500/माह की समर्थन राशि सीधा उनके बैंक खातों में मिलेगी।
आज गया जी, बिहार में महिला संवाद सम्मेलन में न्याय की बात करेंगे।#BiharKiShakti pic.twitter.com/NKF7oQCz4I
राजनीतिक नहीं सामाजिक कार्यक्रम: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी का यह दौरा कोई राजनीतिक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. राहुल गांधी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. नालंदा में वह पिछड़ों और अति पिछड़ाओं के साथ संवाद करेंगे, तो गया में महिलाओं के साथ संवाद करेंगे.