ETV Bharat / state

तीन महीने में तीसरी बार राहुल गांधी का बिहार दौरा, जानें दो बड़े कारण जो विधानसभा चुनाव में होगा मददगार - RAHUL GANDHI BIHAR VISIT

राहुल गांधी बिहार दौरा पर फिर से आने वाले हैं. यह उनका साल का तीसरा दौरा है. चुनाव के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा.

Rahul Gandhi Bihar visit
राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 9:43 AM IST

3 Min Read

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यूथ कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे "पलायन रोको नौकरी दो" पदयात्रा में कन्हैया कुमार के साथ शामिल होंगे.

राहुल गांधी क्यों आ रहे बिहार? तीन महीने में लगातार तीसरी बार बिहार दौरा कर रहे हैं. इसको विशेषज्ञ अलग नजर से देखते हैं. रानीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि राहुल गांधी अभी दो मुद्दा को लेकर बिहार आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में ये दो मुद्दा उनके लिए फायदेमंद रहेगा.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?: वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है. पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस राजद के भरोसे बिहार की राजनीति करती आ रही है. लेकिन इस बार कांग्रेस पहली बार यह प्रयास कर रही है कि उसका संगठन मजबूत हो. यही कारण है कि कृष्णा अल्लावारु जैसे युवा नेता को बिहार का प्रभारी बनाया गया.

"आने वाले दिनों में कन्हैया कुमार की बिहार कांग्रेस में अहम भूमिका होने जा रही है. कन्हैया कुमार के बहाने राहुल गांधी दो मैसेज देना चाह रहे हैं. एक तो युवाओं को उनकी पार्टी अब प्राथमिकता देगी और दूसरी तरफ अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद भूमिहार समाज में जो नाराजगी थी उसे दूर करने का संदेश है." -सुनील पांडेय वरिष्ठ पत्रकार

तीन महीने में तीसरी यात्रा: राहुल गांधी 3 महीने में तीसरी बार आज बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी इसी साल 18 जनवरी को पटना के बापू सौदागर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए थे. पटना के सदाकत आश्रम में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और उसके बाद लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों के साथ 10 सर्कुलर रोड में मुलाकात की थी.

5 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल स्वतंत्रता सेनानियों और बिहार के पहले दलित मंत्री जलाल चौधरी की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पटना आए हुए थे. आज 3 महीने के अंदर तीसरी बार राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं.

राहुल गांधी का प्लान: बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. नमक सत्याग्रह की याद में कांग्रेस पार्टी द्वारा अति पिछड़ा समाज नोनिया वर्ग के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है. इसके बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी.

युवाओं से अपील: इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार आने से पहले युवाओं से अपील की है. कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए वे बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अपील की है कि आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहनकर आएं और सवाल पूछे.

  • White T-Shirt Movement से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: whitetshirt.in

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में आज कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी निकालेंगे 2KM की पदयात्रा

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यूथ कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे "पलायन रोको नौकरी दो" पदयात्रा में कन्हैया कुमार के साथ शामिल होंगे.

राहुल गांधी क्यों आ रहे बिहार? तीन महीने में लगातार तीसरी बार बिहार दौरा कर रहे हैं. इसको विशेषज्ञ अलग नजर से देखते हैं. रानीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि राहुल गांधी अभी दो मुद्दा को लेकर बिहार आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में ये दो मुद्दा उनके लिए फायदेमंद रहेगा.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?: वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है. पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस राजद के भरोसे बिहार की राजनीति करती आ रही है. लेकिन इस बार कांग्रेस पहली बार यह प्रयास कर रही है कि उसका संगठन मजबूत हो. यही कारण है कि कृष्णा अल्लावारु जैसे युवा नेता को बिहार का प्रभारी बनाया गया.

"आने वाले दिनों में कन्हैया कुमार की बिहार कांग्रेस में अहम भूमिका होने जा रही है. कन्हैया कुमार के बहाने राहुल गांधी दो मैसेज देना चाह रहे हैं. एक तो युवाओं को उनकी पार्टी अब प्राथमिकता देगी और दूसरी तरफ अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद भूमिहार समाज में जो नाराजगी थी उसे दूर करने का संदेश है." -सुनील पांडेय वरिष्ठ पत्रकार

तीन महीने में तीसरी यात्रा: राहुल गांधी 3 महीने में तीसरी बार आज बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी इसी साल 18 जनवरी को पटना के बापू सौदागर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए थे. पटना के सदाकत आश्रम में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और उसके बाद लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों के साथ 10 सर्कुलर रोड में मुलाकात की थी.

5 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल स्वतंत्रता सेनानियों और बिहार के पहले दलित मंत्री जलाल चौधरी की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पटना आए हुए थे. आज 3 महीने के अंदर तीसरी बार राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं.

राहुल गांधी का प्लान: बेगूसराय में पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. नमक सत्याग्रह की याद में कांग्रेस पार्टी द्वारा अति पिछड़ा समाज नोनिया वर्ग के लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है. इसके बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी.

युवाओं से अपील: इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार आने से पहले युवाओं से अपील की है. कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए वे बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अपील की है कि आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहनकर आएं और सवाल पूछे.

  • White T-Shirt Movement से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: whitetshirt.in

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में आज कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी निकालेंगे 2KM की पदयात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.