पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आज एक दिवसीय बिहार दौरा है. इस 5 महीने में यह उनका चौथा बिहार दौरा है. आज राहुल गांधी दरभंगा के टाउन हॉल में शिक्षा न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह पटना आकर फुले फिल्म देखेंगे.
दलित छात्रों के साथ संवाद: राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुरू किए गए शिक्षा न्याय यात्रा की शुरुआत दरभंगा के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में करने वाले थे. लेकिन अंबेडकर कल्याण छात्रावास के कार्यक्रम को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी गई. कल देर शाम तक उनके कार्यक्रम को लेकर संशय बना रहा. बाद में निर्णय हुआ कि राहुल गांधी का कार्यक्रम दरभंगा के राजेन्द्र टाउन हॉल में किया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद: हालांकि राहुल गांधी के सभा स्थल को लेकर संशय बना हुआ है. जिला प्रशासन ने टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी है. जबकि कांग्रेस अंबेडकर कल्याण छात्रावास पर ही कार्यक्रम करने की अनुमति की मांग कर रही है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर बात करने के लिए कांग्रेस को नेताओं को बुलाया गया है. इससे पहले ही दरभंगा पुलिस ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी सामान सीज कर दिया है.
11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत: अंबेडकर छात्रावास एवं अन्य छात्रावास के छात्रों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे. बिहार कांग्रेस के साथ प्रभारी सुशील पासी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बिहार की सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए पहले से तय जगह को नहीं दिया गया.

"कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन को पहले ही पत्र दिया जा चुका था, लेकिन आखिरी वक्त में जिला कल्याण पदाधिकारी का पत्र आया जिसमें कहा गया कि उनको वह जगह नहीं दी जाएगी. राहुल गांधी इस तरीके से वंचित समाज की बात कर रहे हैं, बिहार की सरकार राहुल गांधी से डर गई है. यही कारण है कि उन्हें कार्यक्रम करने से रोका गया लेकिन राहुल गांधी किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं है. वह दरभंगा में आज छात्रों के साथ सब बात करेंगे.-" सुशील पासी, सह प्रभारी बिहार कांग्रेस
दलित वोट बैंक पर नजर!: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं और राहुल गांधी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं. इस साल राहुल गांधी की यह चौथी बिहार यात्रा है. राहुल गांधी अपने बिहार के सभी दौर में दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में आज वह दलित छात्रों के साथ दरभंगा में शिक्षा न्याय यात्रा के क्रम में दलित छात्रों के साथ संवाद करने वाले हैं.
60 जगह कार्यक्रम: पूरे बिहार में यह कार्यक्रम 60 जगह पर होगा. दरभंगा में राहुल गांधी मौजूद रहेंगे तो बिहार के सभी जिलों की प्रमुख जगहों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता पूरे बिहार में शिक्षा न्याय यात्रा में शामिल होंगे. पटना में इसका नेतृत्व कन्हैया कुमार करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को अन्य जिलों की जवाबदेही दी गई है.
पटना में फुले फ़िल्म देखने का कार्यक्रम: दरभंगा के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेंगे. पटना में वह ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर आधारित फुले फिल्म देखेंगे. पटना के सिटी सेंटर मॉल के सिनेमा हॉल में वे प्रबुद्ध एवं दलित चिंतकों के साथ फुले फिल्म देखेंगे. दर्शन राहुल गांधी पटना से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के कार्यक्रम पर लगा ग्रहण, दरभंगा DWO ने नहीं दी आयोजन की इजाजत