पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि राहुल गांधी का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. बता दें कि 7 अप्रैल को राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी 7 अप्रैल को कन्हैया कुमार के साथ बेगूसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे.
बिहार दौरे पर राहुल गांधी : दरअसल, राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चॉपर से पहले वह बेगूसराय में पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में कन्हैया कुमार के साथ शामिल होंगे. इसके बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले नमक सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.
बिहार से हो और बेरोजगार हो , कब तक यूं ही इंतजार करोगे ?
— Bihar Congress (@INCBihar) April 1, 2025
अभी कॉल करें:
📞 9911041424 पर pic.twitter.com/PK1vV6Mlfj
'कांग्रेस को मजबूत करना लक्ष्य' : कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन का कहना है कि राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को कहा था कि जब भी बिहार के लोग उनको याद करेंगे तब वह बिहार आएंगे. यही कारण है कि राहुल गांधी 3 महीने में तीसरी बार पटना आ रहे हैं. 7 अप्रैल को राहुल गांधी पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के लिए बेगूसराय भी जाएंगे. इसके साथ ही पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.
''राहुल गांधी को पता है कि बिहार के सामने क्या-क्या समस्याएं हैं? बिहार में पलायन, छात्रों की बेरोजगारी एवं बिहार के युवकों पर हो रहे अत्याचार को राहुल गांधी जानते हैं. यही कारण है कि राहुल गांधी फिर एक बार पटना आ रहे हैं.''- ज्ञान रंजन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
ये संघर्ष सिर्फ़ आज के लिए नहीं, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए है! नौकरी और न्याय की इस लड़ाई में बिहार का युवा पीछे हटने वाला नहीं! 💪
— Bihar Congress (@INCBihar) April 1, 2025
✊ आइए, इस आंदोलन का हिस्सा बनें और युवाओं की आवाज़ को बुलंद करें!
🇮🇳 #पलायन_रोको_नौकरी_दो_यात्रा से जुड़ें!
🔗 https://t.co/6ewnah6Ha9 📞… pic.twitter.com/s71hEarcvv
3 महीने में तीसरा दौरा : राहुल गांधी का यह 3 महीने के अंदर तीसरा बिहार दौरा होगा. राहुल गांधी इसी साल 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए हुए थे. उसी दिन वह पटना के सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था. इसके बाद वह 5 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी और बिहार सरकार के पहले दलित मंत्री जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पटना आए हुए थे. अब तीसरी बार 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी में बरसे कन्हैया कुमार, NDA के खिलाफ कह दी बड़ी बात
'क्या हुआ 2 करोड़ नौकरी का वादा' बीजेपी के चुनावी थीम सॉन्ग पर कन्हैया कुमार का हमला