ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पर्यटकों के जीवन से खिलवाड़, संचालक रात में करवा रहे राफ्टिंग - RISHIKESH RIVER RAFTING VIDEO

ऋषिकेश में दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्ट उतारने के बाद पर्यटन विभाग हरकत में आया है. साथ ही कार्रवाई की बात की है.

Rishikesh River Rafting
दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्ट उतार रही कंपनियां (Photo-Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 9, 2025 at 7:05 AM IST

2 Min Read

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं. नियम विरुद्ध दिन ढलने के बाद भी गंगा में राफ्ट उतार रही हैं. दिन ढलने के बाद गंगा में पर्यटकों से भरी राफ्ट चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वायरल होने के बाद लोग नियम तोड़ने वाली राफ्ट कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पर्यटन अधिकारी का दावा है कि दिन ढलने के बाद कौडियाला से लेकर मुनिकीरेती तक गंगा में नजर रखी जाएगी. पकड़े जाने वाली राफ्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

बता दें कि नियम अनुसार शाम को साढ़े पांच बजे के बाद मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग करने और कराने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन कुछ राफ्टिंग कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं. अधिक रुपए कमाने की लालच में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रही हैं. इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां पड़ी हुई है और दिल्ली पंजाब हरियाणा का टूरिस्ट गर्मी से राहत और राफ्टिंग करने के लिए इको टूरिज्म जोन में पहुंच रहा है.

ऋषिकेश में सूर्यास्त के बाद हो रही राफ्टिंग (Video-ETV Bharat)

पर्यटकों की संख्या अधिक होने की वजह से राफ्टिंग कंपनियां मनमानी कर रही हैं. जिसकी तस्दीक वायरल वीडियो कर रहा है. पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, दिन ढलने के बाद गंगा में नजर रखी जाएगी. जो भी राफ्ट दिन ढलने के बाद गंगा में पकड़ी जाएगी, उस कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-ऋषिकेश के पास गंगा में बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं. नियम विरुद्ध दिन ढलने के बाद भी गंगा में राफ्ट उतार रही हैं. दिन ढलने के बाद गंगा में पर्यटकों से भरी राफ्ट चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वायरल होने के बाद लोग नियम तोड़ने वाली राफ्ट कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पर्यटन अधिकारी का दावा है कि दिन ढलने के बाद कौडियाला से लेकर मुनिकीरेती तक गंगा में नजर रखी जाएगी. पकड़े जाने वाली राफ्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

बता दें कि नियम अनुसार शाम को साढ़े पांच बजे के बाद मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग करने और कराने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन कुछ राफ्टिंग कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं. अधिक रुपए कमाने की लालच में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रही हैं. इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां पड़ी हुई है और दिल्ली पंजाब हरियाणा का टूरिस्ट गर्मी से राहत और राफ्टिंग करने के लिए इको टूरिज्म जोन में पहुंच रहा है.

ऋषिकेश में सूर्यास्त के बाद हो रही राफ्टिंग (Video-ETV Bharat)

पर्यटकों की संख्या अधिक होने की वजह से राफ्टिंग कंपनियां मनमानी कर रही हैं. जिसकी तस्दीक वायरल वीडियो कर रहा है. पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, दिन ढलने के बाद गंगा में नजर रखी जाएगी. जो भी राफ्ट दिन ढलने के बाद गंगा में पकड़ी जाएगी, उस कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-ऋषिकेश के पास गंगा में बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.