ETV Bharat / state

रायबरेली के मशहूर नाई मिथुन ने परिवार के साथ दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष ने बेटी शिवांशी को गोद में लेकर खिंचवाई फोटो - RAHUL MEET BARBER MITHUN

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली में मिथुन के सैलून में जाकर बनाई थी दाढ़ी, बाद में मिथुन को भिजवाए थे गिफ्ट

ETV Bharat
राहुल गांधी से मुलाकात करते मिथुन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 2:44 PM IST

3 Min Read

रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के बाल व दाढ़ी बनाने से दुनिया भर में फैमस हुए लालगंज बैसवारा के नाई मिथुन एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर मिथुन ने परिवार सहित जाकर मुलाकात की. दाढ़ी बनवाने के बाद चर्चा में आए मिथुन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून के समान को भी भेंट किया था.

राहुल गांधी के आवास पर परिवार सहित मिलने पहुंचे मिथुन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि दिल्ली के नरेला में रहने वाले उसके साढ़ू मनीष के साथ वह उनसे मिलने गया था. उसे राहुल गांधी का आवास कहां है नहीं मालूम था. इसलिये उसने साढ़ू मनीष की मदद ली. मिथुन के साथ उसकी पत्नी सीता और डेढ़ साल की बेटी शिवांशी भी थी. मिथुन ने बताया कि जैसे ही वह राहुल गांधी के आवास पर पहुंचा वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने इसकी सूचना सांसद राहुल गांधी को दी.

मिथुन बताते हैं कि कुछ देर इंतजार करने पर उनको अंदर बुला लिया गया. अंदर पहुंचते ही राहुल गांधी ने उन्हें पहचान लिया और उससे उसका हाल-चाल जाना और दुकान के बारे में पूछा. राहुल गांधी ने बड़े ही सरल भाव से उनसे बात की. इस बीच राहुल गांधी ने मिथुन की डेढ़ साल की बिटिया शिवांशी को चाकलेट व चिप्स के पैकेट भी दिए और उसे गोद में उठाकर पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई.

ईटीवी भारत से बातचीत में मिथुन ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट की मुलाकात के दौरान उसे यह एहसास नहीं हुआ कि राहुल गांधी इतनी बड़ी शख्सियत हैं. उनके सरल स्वभाव ने एक बार फिर उनका दिल जीत लिया. मिथुन ने परिवार के साथ राहुल गांधी के आवास पर इडली व चाय का नाश्ता किया. जाते-जाते राहुल ने कहा कि वह जल्द ही लालगंन आएंगे. मिथुन ने बताया कि चुनाव में जीत के बाद सांसद राहुल गांधी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है.

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अचानक एक सैलून में पहुंच गए थे और दाढ़ी व बाल बनवाए थे. उसके बाद जिस सैलून संचालक मिथुन से उन्होंने दाढ़ी व बाल बनाते हुए बातचीत की वह आज फेमस हो चुका है. 28 साल के मिथुन ने तब बताया था कि उसने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि उसके दुकान पर इतनी बड़ी शख्सियत पहुंचेगी और वह रातों-रात इतना चर्चित हो जाएगा. इसके बाद मिथुन का काम चल निकला और उसकी सेल भी अच्छी खासी बढ़ गई है.

नेता प्रतिपक्ष के दाढ़ी बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में रायबरेली सांसद की ओर से भेजे गए सैलून के समान को मिथुन को भेंट किया था. इस सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल थी. राहुल गांधी की ओर से दिए गए सामान से आज मिथुन अच्छी दुकानदारी कर रहा है. उसके यहां पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है.

यह भी पढ़ें : गांव के पहले हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले रामकेवल को राहुल गांधी ने भेजा गिफ्ट, आगे की पढ़ाई में मदद करने का भी दिया भरोसा

रायबरेली: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के बाल व दाढ़ी बनाने से दुनिया भर में फैमस हुए लालगंज बैसवारा के नाई मिथुन एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर मिथुन ने परिवार सहित जाकर मुलाकात की. दाढ़ी बनवाने के बाद चर्चा में आए मिथुन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून के समान को भी भेंट किया था.

राहुल गांधी के आवास पर परिवार सहित मिलने पहुंचे मिथुन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि दिल्ली के नरेला में रहने वाले उसके साढ़ू मनीष के साथ वह उनसे मिलने गया था. उसे राहुल गांधी का आवास कहां है नहीं मालूम था. इसलिये उसने साढ़ू मनीष की मदद ली. मिथुन के साथ उसकी पत्नी सीता और डेढ़ साल की बेटी शिवांशी भी थी. मिथुन ने बताया कि जैसे ही वह राहुल गांधी के आवास पर पहुंचा वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने इसकी सूचना सांसद राहुल गांधी को दी.

मिथुन बताते हैं कि कुछ देर इंतजार करने पर उनको अंदर बुला लिया गया. अंदर पहुंचते ही राहुल गांधी ने उन्हें पहचान लिया और उससे उसका हाल-चाल जाना और दुकान के बारे में पूछा. राहुल गांधी ने बड़े ही सरल भाव से उनसे बात की. इस बीच राहुल गांधी ने मिथुन की डेढ़ साल की बिटिया शिवांशी को चाकलेट व चिप्स के पैकेट भी दिए और उसे गोद में उठाकर पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई.

ईटीवी भारत से बातचीत में मिथुन ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट की मुलाकात के दौरान उसे यह एहसास नहीं हुआ कि राहुल गांधी इतनी बड़ी शख्सियत हैं. उनके सरल स्वभाव ने एक बार फिर उनका दिल जीत लिया. मिथुन ने परिवार के साथ राहुल गांधी के आवास पर इडली व चाय का नाश्ता किया. जाते-जाते राहुल ने कहा कि वह जल्द ही लालगंन आएंगे. मिथुन ने बताया कि चुनाव में जीत के बाद सांसद राहुल गांधी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है.

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अचानक एक सैलून में पहुंच गए थे और दाढ़ी व बाल बनवाए थे. उसके बाद जिस सैलून संचालक मिथुन से उन्होंने दाढ़ी व बाल बनाते हुए बातचीत की वह आज फेमस हो चुका है. 28 साल के मिथुन ने तब बताया था कि उसने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि उसके दुकान पर इतनी बड़ी शख्सियत पहुंचेगी और वह रातों-रात इतना चर्चित हो जाएगा. इसके बाद मिथुन का काम चल निकला और उसकी सेल भी अच्छी खासी बढ़ गई है.

नेता प्रतिपक्ष के दाढ़ी बनाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में रायबरेली सांसद की ओर से भेजे गए सैलून के समान को मिथुन को भेंट किया था. इस सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल थी. राहुल गांधी की ओर से दिए गए सामान से आज मिथुन अच्छी दुकानदारी कर रहा है. उसके यहां पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है.

यह भी पढ़ें : गांव के पहले हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले रामकेवल को राहुल गांधी ने भेजा गिफ्ट, आगे की पढ़ाई में मदद करने का भी दिया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.