रायबरेली : केंद्र सरकार की मुद्रा योजना को 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 48 सफल लाभार्थियों को अपने आवास पर मुलाकात की और उन्हें सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. इन्हीं लाभार्थियों में शामिल रायबरेली की युवा उद्यमी मनीषा रावत भी पीएम मोदी से मुलाकात करके काफी गौरान्वित हैं. मनीषा ने अपने हैंडमेड चॉकलेट के कारोबार से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं.
मनीषा रावत ने बताया कि दो साल पहले घर से ही हैंडमेड चॉकलेट का कारोबार शुरू किया था. चॉकलेट के अलावा कई अन्य बेकरी आइटम भी बाजार में उतारे थे. धीरे-धीरे बाजार में उनके उत्पाद की डिमांड बढ़ने लगी. ऐसे में अतिरिक्त पूंजी की जरूरत महसूस हुई तो मुद्रा लोन योजना में अप्लाई किया. मुद्रा लोन मिलते ही उसका कारोबार चल निकला. मनीषा ने बताया कि खुद के साथ कई अन्य लोगों को जोड़कर कारोबार का टर्नओवर दो से तीन लाख प्रति महीना पहुंचा दिया है.
मनीषा रावत बताती हैं कि शुरू में काफी परेशानियां आईं, लेकिन मुद्रा लोन योजना से 9 लाख 50 हजार का लोन मिलने के बाद कारोबार में काफी सहूलियत मिली. कई अन्य लोगों को भी अपने जोड़ा और कारोबार आगे बढ़ाया. मौजूदा वक्त ऑनलाइन बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री हो जाती है. मनीषा बताती हैं कि मेरे पास दिल्ली से प्रधानमंत्री से मिलने के लिए काॅल आई थी. शुरू में लगा कि यह फेक काॅल है, लेकिन बातचीत के बाद यकीन हो गया. यह बिल्कुल गोपनीय तरीके से किया गया. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बनने और स्टार्टअप शुरू करने के लिए उत्साहवर्धन किया. साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने हमारी बातें और समस्याएं ध्यान से सुनीं.
यह भी पढ़ें : महोबा: प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी