रायबरेलीः रायबरेली में घायल बड़े भाई को दर्द से तड़पता हुआ 11 साल का छोटा भाई नहीं देख सका. एबुलेंस के न आने पर वह अपने भाई को ठेले पर लादकर ऊंचाहार सामुदायिक केंद्र पंहुचा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, सीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक मामला ऊंचाहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां हसनगंज में एक परिवार काफी समय से अस्थाई रूप से यहां रह रहा था. यह मूल रूप से थाना भदोखर क्षेत्र के हंसा का पुरवा का रहने वाला है. यहां पर प्रदीप कुमार रहते हैं. शनिवार को दोपहर उनका 13 साल का बेटा कृष्णा दीवार से गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद से परिजन परेशान थे. उन्होंने एंबुलेंस से संपर्क किया किंतु संपर्क नहीं हो सका तो घायल कृष्णा को छोटा भाई विक्की ठेले पर लादकर चल पड़ा. उसके साथ उसकी चाची तुलसी भी रिक्शा के पीछे सहारा देते हुए पहुंची. वह किसी तरह ठेले को घसीटते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि घायल लड़के का इलाज किया जा रहा है. उसे बेहतर सुविधाएं दी जा रही है.
इस मामले को लेकर सीएमओ डॉ नवीन चंद्रा का कहना है कि अभी यह मालूम नहीं चल पाया है कि परिवार के सदस्यों ने एंबुलेंस को फोन किया था या नहीं. यदि एंबुलेंस को फोन किया गया था और वह समय पर मौके पर नहीं पहुंची तो इसकी जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
मोबाइल न होने से नहीं बुला पाया एंबुलेंसः हालांकि बाद में छोटे भाई विक्की ने बताया कि भाई को चोट लग गई थी. पीछे से वह भी आ रहा था. उसके भाई को खेलते हुए चोट लगी थी. चोट लगने के बाद वह अपने भाई को ठेले पर लेकर अस्पताल चला गया. एंबुलेंस को फोन इसलिए नहीं कर पाया कि उसके पास मोबाइल नहीं था जिसके पास मोबाइल था वह भी कहीं चला गया था.
ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत