ETV Bharat / state

आज मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ लेंगी राधा रतूड़ी, आयोग को दो नए आयुक्त भी मिलेंगे - UTTARAKHAND CIC RADHA RATURI

उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल और देवेंद्र आर्य आज लेंगे शपथ

Uttarakhand Information Commission
उत्तराखंड सूचना आयोग (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 11:20 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 12:00 AM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में राधा रतूड़ी शनिवार यानी 12 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगी. इसके अलावा शपथ ग्रहण करने वालों में उत्तराखंड सूचना आयोग के वो दो सूचना आयुक्त भी होंगे, जिनके हाल ही में नियुक्ति के आदेश हुए हैं. वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देहरादून राजभवन में सूचना आयुक्तों की शपथ होनी है, जिनकी हाल ही में सरकार ने सूचना आयोग में नियुक्ति की है. धामी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति के आदेश किए हैं. राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त को राज्यपाल की ओर से शपथ दिलवाई जाएगी.

पिछले लंबे समय से उत्तराखंड सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के पद पर भी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग को मिले आवेदन के आधार पर इन पदों के लिए नामों का चयन किया गया है. मुख्य सचिव के पद से 11 दिन पहले ही सेवानिवृत होने वाली राधा रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है.

इसके साथ ही देहरादून में एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी देखने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. हालांकि, दलीप सिंह कुंवर का राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर पहले ही आदेश कर दिया गया था. वो इस पद को लेकर पूर्व में ही शपथ भी ले चुके हैं.

मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्त लेंगे शपथ: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जो तैयारी की जा रही है, उसमें मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा दो राज्य सूचना आयुक्त के भी शपथ लेने की बात सामने आई है. शासन ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पूर्व पत्रकार कुशल कोठियाल और पूर्व अपर आयुक्त रहे देवेंद्र आर्य को भी राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्ति देने के आदेश किए हैं.

राज्य सूचना आयोग में अब तक ज्यादातर आयुक्त के पद खाली चल रहे थे. आयोग में पांच पदों में से केवल एक पद पर ही आयुक्त काम कर रहे थे. इस तरह राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर केवल योगेश भट्ट ही रह गए थे. बाकी मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर राज्य सूचना आयुक्त तक के पदों पर पूर्व में मौजूद आयुक्तों का सेवा काल पूरा हो गया था. जिससे आयोग में कामकाज भी प्रभावित हो रहा था.

इसी स्थिति को देखते हुए आवेदन के आधार पर मुख्य सूचना आयुक्त के लिए राधा रतूड़ी के आदेश किए गए. जबकि, राज्य सूचना आयुक्त पद पर पहले दलीप कुंवर, अब कुशल कोठियाल और देवेंद्र आर्य के नाम को लेकर नियुक्ति आदेश किए गए हैं. इस तरह राज्य सूचना आयोग में सभी पदों को भर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में राधा रतूड़ी शनिवार यानी 12 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगी. इसके अलावा शपथ ग्रहण करने वालों में उत्तराखंड सूचना आयोग के वो दो सूचना आयुक्त भी होंगे, जिनके हाल ही में नियुक्ति के आदेश हुए हैं. वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देहरादून राजभवन में सूचना आयुक्तों की शपथ होनी है, जिनकी हाल ही में सरकार ने सूचना आयोग में नियुक्ति की है. धामी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति के आदेश किए हैं. राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त को राज्यपाल की ओर से शपथ दिलवाई जाएगी.

पिछले लंबे समय से उत्तराखंड सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के पद पर भी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग को मिले आवेदन के आधार पर इन पदों के लिए नामों का चयन किया गया है. मुख्य सचिव के पद से 11 दिन पहले ही सेवानिवृत होने वाली राधा रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है.

इसके साथ ही देहरादून में एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी देखने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. हालांकि, दलीप सिंह कुंवर का राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर पहले ही आदेश कर दिया गया था. वो इस पद को लेकर पूर्व में ही शपथ भी ले चुके हैं.

मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्त लेंगे शपथ: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जो तैयारी की जा रही है, उसमें मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा दो राज्य सूचना आयुक्त के भी शपथ लेने की बात सामने आई है. शासन ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पूर्व पत्रकार कुशल कोठियाल और पूर्व अपर आयुक्त रहे देवेंद्र आर्य को भी राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर नियुक्ति देने के आदेश किए हैं.

राज्य सूचना आयोग में अब तक ज्यादातर आयुक्त के पद खाली चल रहे थे. आयोग में पांच पदों में से केवल एक पद पर ही आयुक्त काम कर रहे थे. इस तरह राज्य सूचना आयुक्त के तौर पर केवल योगेश भट्ट ही रह गए थे. बाकी मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर राज्य सूचना आयुक्त तक के पदों पर पूर्व में मौजूद आयुक्तों का सेवा काल पूरा हो गया था. जिससे आयोग में कामकाज भी प्रभावित हो रहा था.

इसी स्थिति को देखते हुए आवेदन के आधार पर मुख्य सूचना आयुक्त के लिए राधा रतूड़ी के आदेश किए गए. जबकि, राज्य सूचना आयुक्त पद पर पहले दलीप कुंवर, अब कुशल कोठियाल और देवेंद्र आर्य के नाम को लेकर नियुक्ति आदेश किए गए हैं. इस तरह राज्य सूचना आयोग में सभी पदों को भर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 12, 2025 at 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.