झालावाड़: पर्यावरण समिति व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक व प्रदूषण की रोकथाम के लिए रन फॉर एनवायरनमेंट रखी गई. शुरुआत गांवड़ी तालाब से की गई, जहां जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. कलेक्टर राठौड़, जिला परिषद सीईओ शंभूदयाल, डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा, डीएफओ सागर पंवार, पीटीएस कमांडेंट गोपीचंद मीणा आदि भी स्कूली बच्चों व जवानों के साथ दौड़े.
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को जिले की पर्यावरण समिति व प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने रन फॉर एनवायरमेंट रखा. यह दौड़ विभिन्न मार्गों से होते खंड्या पार्क में समाप्त हुई.गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस बार की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर समाप्त करना (Ending Plastic Pollution Globally)है. पर्यावरण दिवस पर 5 से 20 जून तक वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत गंगा दशहरे पर की जाएगी. इसमें जल संरक्षण तथा जल संग्रहण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिले के सभी तालाब, कुएं, बावड़ी, नदी नालों सहित विभिन्न जल स्रोतों का पूजन किया जाएगा. जल स्रोतों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा.
पर्यावरण संरक्षण की शपथ-(कुचामन सिटी): डीडवाना जिला मुख्यालय पर प्रशासन ने पर्यावरण दिवस से एक दिन पूर्व बुधवार को रन फॉर एन्वायरमेंट रखी. इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम महेंद्र कुमार मीणा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. भगतसिंह सर्किल से आमजन के साथ अधिकारियों ने भी दौड़ शुरू की. वहां से विभिन्न मार्गों से होते पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर दौड़ समाप्त हुई.पर्यावरण संरक्षण को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई व कपड़े के थैले बांटे. साथ ही ज्यादा पौधे लगाने की अपील की गई. पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, तहसीलदार सुमेर सिंह भी मौजूद थे.