पूर्णिया: बिहार में आईआईटी और जेईई जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना हर छात्र के लिए संभव नहीं होता है. विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए. पूर्णिया बिहार का पहला जिला है जहां शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल की गई है. अब गरीब और मेधावी छात्रों को मुफ्त में जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी. सुपर 30 की तर्ज पर सुपर 50 बनाकर इन छात्रों को हॉस्टल में रखकर एआई तकनीक से शिक्षा दी जाएगी.
पूर्णिया DM ने शुरू किया सुपर 50: पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने गरीब और मेधावी बच्चों के लिए अनोखी पहल शुरू की है .डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिला स्कूल कैंपस में सुपर 30 की तर्ज पर अब सरकारी स्तर पर सुपर 50 बनाकर 50-50 बच्चों को अब फ्री में जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी. इन छात्र-छात्राओं को सरकार फ्री में हॉस्टल की सुविधा भी देगी.
"पहले बिहार बोर्ड के सरकारी स्कूल के छात्रों की एक परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 800 छात्र छात्रा शामिल हुए. जिसमें से जेईई के लिए 25 और नीट के लिए 50 छात्र छात्राओं का चयन किया गया है. इनके रहने और पढ़ाई की पूरी निशुल्क व्यवस्था जिला स्कूल के कैंपस में कराई जाएगी. जिला स्कूल में पिछले 2 साल से उन्नयन लाइव क्लासेस चल रहा है. इसका पूर्णिया और बिहार के लाखों छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिल रहा है." - कुंदन कुमार, डीएम, पूर्णिया

एआई तकनीक से कराई जाएगी तैयारी: सुपर 50 के तहत यह तैयारी पूरी तरह एआई तकनीक से कराई जाएगी.जिसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पढ़ाई होगी. बड़े-बड़े IIT शिक्षक से लेकर पूर्णिया के कुशल शिक्षक इन छात्रों को नीट और जेईई की तैयारी करवाएंगे. सुपर 50 में चयनित ग्रामीण इलाके की छात्रा नेहा, ऋषु राज, साक्षी, अंजलि और अनु कुमारी ने कहा कि इससे काफी मदद मिलेगी.

गरीब बच्चे भी नीट-जेईई की तैयारी करेंगे: सुपर 50 में चयन किये गए छात्रों का सपना है कि वह भी डॉक्टर और इंजीनियर बने, लेकिन उनके पिता के पास पैसे नहीं थे. ऐसे मे जिला प्रशासन ने पूर्णिया में उन लोगों के जैसे गरीब छात्रों के लिए यह एक अनोखी पहल शुरू की है.अब पूर्णिया में ही रहकर ये बच्चे बड़े-बड़े आईआईटीयन और विशेषज्ञ शिक्षकों से नीट और जेईई की तैयारी करेंगे.

"मेरे माता-पिता काफी गरीब किसान हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि बाहर भेज कर महंगे कोचिंग संस्थानों में जेईई और नीट की तैयारी करवा पाए, लेकिन पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सुपर 30 के तर्ज पर सुपर 50 बनाकर गरीब वंचित लोगों के सपने को साकार करने का बड़ा मौका दिया हैं." - नेहा कुमारी, सुपर 50 में चयनित छात्रा
ये भी पढ़ें
- बिहार के सरकारी स्कूलों में 2 से 21 जून तक गर्मी छुट्टी, प्रधानाध्यापकों को आना होगा विद्यालय
- ट्यूशन पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, एक्शन में आए ACS एस सिद्धार्थ
- बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, तीन शिक्षक निलंबित
- एक शिक्षक के भरोसे 144 छात्र, टीचर ने दी 'छुट्टी की एप्लिकेश.. तो खुली बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल