ETV Bharat / state

पंजाबी टूरिस्टों की थार ने मनाली में ठोक दी आगे चल रही कारें, नशे में लड़खड़ा रहे थे पैर! - THAR COLLIDED WITH CAR IN MANALI

मनाली में पंजाब के टूरिस्टों की एक थार आगे चल रही गाड़ियों से टकरा गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

थार को गाड़ियों ने मारी टक्कर
थार को गाड़ियों ने मारी टक्कर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 18, 2025 at 5:03 PM IST

2 Min Read

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से आए सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के मामले सामने आए हैं. वहीं, बीती शाम के समय भी पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में पंजाब नंबर की एक गाड़ी ने दो अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी. वहीं, शराब के नशे में सैलानियों ने खूब हुड़दंग भी मचाया.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि वो इस तरह हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर कानूनी कार्रवाई करें, ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके. मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना नंबर की थार गाड़ी ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वहां पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि टक्कर के बाद एक युवक थार से उतरता है, लेकिन वो नशे में पूरी तरह से धुत है. इस टक्कर से गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया हुआ है.

पुलिस में दर्ज नहीं हुआ मामला

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है. इसमें किसी तरह का मामला पुलिस के पास दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस के जवान जगह तैनात किए गए हैं और हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.'

जयराम ठाकुर ने सदन में उठाया मामसा

बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बाहरी राज्यों से आए युवकों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये मुद्दा जयराम ठाकुर ने आज सदन में भी उठाया और पंजाब सरकार से इस मसले पर बातचीत करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला, जयराम ठाकुर ने सरकार से मांगा जवाब

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से आए सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के मामले सामने आए हैं. वहीं, बीती शाम के समय भी पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में पंजाब नंबर की एक गाड़ी ने दो अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी. वहीं, शराब के नशे में सैलानियों ने खूब हुड़दंग भी मचाया.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि वो इस तरह हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर कानूनी कार्रवाई करें, ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके. मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना नंबर की थार गाड़ी ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वहां पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि टक्कर के बाद एक युवक थार से उतरता है, लेकिन वो नशे में पूरी तरह से धुत है. इस टक्कर से गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया हुआ है.

पुलिस में दर्ज नहीं हुआ मामला

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है. इसमें किसी तरह का मामला पुलिस के पास दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस के जवान जगह तैनात किए गए हैं और हुड़दंग मचाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.'

जयराम ठाकुर ने सदन में उठाया मामसा

बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बाहरी राज्यों से आए युवकों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये मुद्दा जयराम ठाकुर ने आज सदन में भी उठाया और पंजाब सरकार से इस मसले पर बातचीत करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला, जयराम ठाकुर ने सरकार से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.