चंडीगढ़:पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान एक छात्र पर चाकू से वार किया गया था. छात्र की पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मासूम शर्मा के शो के दौरान चाकूबाजी: दरअसल, पंजाब यूनिवर्सिटी में बीते शुक्रवार रात म्यूजिकल नाइट करवाई गई थी. इसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को बुलाया गया था. शो के दौरान छात्रों के अलावा आसपास के कॉलोनी के भी युवा मासूम शर्मा को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे. मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान टीचर्स ट्रेनिंग के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर पर किसी ने चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से आदित्य बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आदित्य को पीजीआई ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
4 आरोपी गिरफ्तार: आदित्य हत्याकांड में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लविश , उदय, साहिल, राघव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीड़ से निकलते समय हुआ था विवाद: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 28 मार्च को वे सभी UIET, सेक्टर 25 चंडीगढ़ में गायिक मासूम शर्मा का कॉन्सर्ट देखने आए थे. हालांकि वहां काफी भीड़ थी. कुछ देर कॉन्सर्ट देखने के बाद जब वे भीड़ बढ़ने के कारण बाहर जा रहे थे. तभी उनका आदित्य से विवाद हुआ. विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. जब वे बाहर निकले तो उनके दोस्तों ने कहा कि चलो उन लड़कों को सबत सीखाते हैं. इसलिए वे फिर से संगीत समारोह के बाहर लड़कों के छात्रावास की ओर खुले मैदान में पहुंचे. फिर दोनों पक्षों में हाथापाई हुई. इस दौरान आरोपियों ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.