बारां : प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिले दौरे पर जिला परिषद सभागार में जनसुनवाई की. इस दौरान एक छात्रा ने उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछना शुरू कर दिया, लेकिन दिलावर ने बालिका को रोका और कान पकड़ते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है, हिंदी में बोलें. इस पर छात्रा ने भी पलट कर जवाब दिया कि आप प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं. हालांकि, दिलावर ने स्वच्छता से हाड़ौती भाषा में कह दिया कि 'मैं ग्रामीण परिवेश का व्यक्ति, अंग्रेजी नहीं समझता हूं'. यह मामला शुक्रवार को हुआ है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसपर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर हमला बोला है.
मैं अंग्रेजी नहीं जानता हूं... : मामले के अनुसार मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को जनसुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान बारां जिले में छात्रा दामिनी हाड़ा ने सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर सवाल पूछा. छात्रा ने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया 'माय नेम इस दामिनी हाड़ा एंड आई एम फ्रॉम...'. इसी पर मंत्री दिलावर ने कान पकड़ लिए और हाथ जोड़ते हुए उन्होंने हाड़ौती में कहा कि 'मैं अंग्रेजी नहीं जानता हूं. हिंदी में बोलिए'.
पढ़ें. शिक्षा मंत्री दिलावर बोले-पीटीआई ही नहीं, कांग्रेस शासन की तमाम भर्तियों की होगी जांच
ये पूछा सवाल : इस दौरान दामिनी ने कहा कि लेकिन आप तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं. दिलावर ने फिर कान पकड़ लिए. इसके बाद दामिनी ने फिर कहा कि जितनी हिंदी की वैल्यू है, उतनी इंग्लिश की भी वैल्यू है. इस पर दिलावर ने फिर हाड़ौती में कहा कि 'मैं गांव का व्यक्ति हूं'. बाद में दामिनी ने हिंदी में अपना सवाल पूछा. छात्रा ने सवाल पूछा कि उसके मां-बाप उसे प्राइवेट स्कूल में भेजते हैं, लेकिन कुछ मां-बाप सरकारी स्कूल में बच्चों को भेजते हैं. वहां पर स्थिति ठीक नहीं है. इसमें सुधार कहीं भी नजर नहीं आ रहा है.
हाल-ए-राजस्थान l जनता में आक्रोश
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) June 6, 2025
भाजपाइयों को सच का आईना दिखाती बारां जिले की यह बिटिया : यही सत्य है, यही जागरूकता है, यही भविष्य है।
कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का हर फैसला अब सवाल बनकर सत्ता के दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है।
सरकार को एक… pic.twitter.com/SXzUw6kVQC
मदन दिलावर ने खुली जनसुनवाई में 182 परिवादों की सुनवाई की. कुछ लोगों को मौके पर ही राहत भी दिलाई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता के काम समय पर होने चाहिए. जनसुनवाई के दौरान पेयजल संकट, रास्ता खोलने, अतिक्रमण हटाने, बिजली की आपूर्ति, पेंशन में विलंब, शिक्षा विभाग में स्थानांतरण, अवैध कब्जा, साफ-सफाई से जुड़े मुद्दों की शिकायत आई थी. इस दौरान विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व सीईओ राजवीर सिंह चौधरी मौजूद थे.