नई दिल्ली/नोएडा : बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के आव्हान पर सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में नोएडा सर्व समाज की तरफ से विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन मे पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा सहित नोएडा के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. इस प्रदर्शन में बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचार और दमन को लेकर विरोध प्रकट किया गया और रैली निकाली गई.
नोएडा के हेलीकॉप्टर पार्क में विरोध प्रदर्शन: इस्कॉन मंदिर, नोएडा के पास सेक्टर 33, के हेलीकॉप्टर पार्क में हजारों की संख्या जमा हुए लोग बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर मंदिरों पर हमला, पुजारियों की गिरफ्तारी, हत्या और धार्मिक आधार पर अत्याचार के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है और संदेश दे रहे है कि इन अत्याचारों के खिलाफ ये सभी उनके साथ खड़े हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने इस बात पर बात पर गहरा रोष व्यक्त किया. महेश शर्मा ने कहा कि हम इस विरोध प्रदर्शन से यह संदेश देना चाहते हैं कि इस वक्त पूरा हिंदुस्तान सारे भारतवासी, पूरे सनातन प्रेमी एक साथ है और अपने हिंदू भाइयों के साथ खड़े हैं.
बांग्लादेश की यूनुस सरकार को अगाह करने के लिए प्रदर्शन : उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक मंदिरों को जो चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और विश्व की ताकतों को भी यह संदेश दिया जा रहा है. हमारी सरकार तो इस विषय में पूरे प्रयास कर ही रही है और बांग्लादेश की सरकार को यानी कि यूनुस सरकार को ये आगाह कर रही हैं कि किसी भी तरह से हिंदू भाई पर अत्याचार न हो. किसी भी धार्मिक मंदिर को किसी भी तरह से नुकसान न हो.
गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में आक्रोश सभा :गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. आक्रोश सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे. सुबह करीब 11:00 आक्रोश सभा शुरू हुई. आक्रोश सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्ताओं ने अपनी बात रखी. करीब 2:00 बजे आक्रोश सभा का समापन हुआ. हजारों की संख्या में आक्रोश सभा में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे. विशाल आक्रोश सभा में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें :