जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी भवन में आयोजित प्रदर्शन में जांजगीर चांपा जिला के संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की मांग का समर्थन करते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन दीपक जायसवाल को नहीं हटाने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है
700 डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन : जांजगीर जिला अस्पताल में 5 मार्च से सिविल सर्जन दीपक जायसवाल के खिलाफ अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ नर्स ने मोर्चा खोला है. सिविल सर्जन दीपक जायसवाल पर नर्सों ने मनमानी करने और नर्सिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कलेक्टर और शासन स्तर से जांच कराई गई, लेकिन विरोध के बाद भी सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग ने नहीं हटाया. जिसके कारण जिला अस्पताल के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 7 सौ डॉक्टर और स्टॉफ ने छुट्टी लेकर आंदोलन का समर्थन किया. सिविल सर्जन के खिलाफ विभाग के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के आक्रोश को देखते हुए अब संगठन के पदाधिकारियों ने एक मंच में आकर आंदोलन की रूप रेखा तैयारी की है.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आंदोलन का समर्थन करते हुए 15 अप्रैल को बिलासपुर में संभाग स्तर पर सामूहिक अवकाश और धरना प्रदर्शन करेगा. इसके बाद भी सिविल सर्जन के नहीं हटने पर प्रदेश स्तर में आंदोलन करने का मन बनाया गया है- रविंद्र तिवारी, उप प्रांताध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
आपको बता दें कि जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के विरोध में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है.अब आंदोलन जिले से निकलकर संभाग स्तर तक पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी विभाग ने सिविल सर्जन को नहीं हटाया,तो आने वाले दिनों में आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा.वहीं यदि इस मामले में जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद वेंटिलेटर पर चली जाएगी.
सामूहिक अवकाश लेकर विरोध, जांजगीर चांपा में जिला अस्पताल स्टॉफ का हल्लाबोल
ओपीडी छोड़ साइकिल स्टेंड पर मरीजों का इलाज, डॉक्टरों का आंदोलन तेज
जिला हॉस्पिटल में OPD डॉक्टर नहीं करेंगे इलाज, सिविल सर्जन के खिलाफ चिकित्सकों का आंदोलन