पलामूः वक्फ कानून का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी कड़ी में पलामू में भी इस कानून का विरोध शुरू हो गया है. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा में सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को ग्रामीण जमा हुए और बिल का विरोध किया. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान के खिलाफ नारेबाजी भी की.
विरोध प्रदर्शन से पहले ग्रामीणों ने एक जुलूस भी निकाला जो इलाके में भ्रमण किया. बिल के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पलामू के चैनपुर के जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि केंद्र की सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा. जब तक वक्फ बिल वापस नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद ने कहा कि केंद्र की सरकार को कृषि कानून की तरह ही इस बिल को भी वापस लेना होगा. जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वक्फ बिल एक तरफा है इसे वापस लेना होगा. चैनपुर के अयूब अंसारी ने कहा कि यह धार्मिक संस्थाओं को लूटने वाला काला कानून है. अभी मुसलमानों के खिलाफ यह हुआ है बाद में यह दलितों के खिलाफ होगा और फिर पिछड़े वर्ग पर भी लागू होगा. एक-एक करके सबको लड़वाने का कार्य किया जाएगा. सदर ए आलम ने बताया कि इस कानून को वापस करने के लिए जहां भी उन्हें जाना होगा वे जाएंगे और आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
वक्फ संशोधन बिल को लेकर जारी हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
वक्फ संशोधन बिल 2025: डोनेशन के लिए क्यों लगाई गई पांच साल की समय सीमा ? जानें
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जामताड़ा में मुस्लिम संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी