लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना ने लखनऊ में प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदर्शन के ऐलान के बाद लखनऊ पुलिस ने करणी सेना के कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हाउस अरेस्ट होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
दुर्गेश सिंह ने बताया कि लखनऊ में करणी सेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन होना है. इससे पहले उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. अपनी पोस्ट में दुर्गेश सिंह ने कहा कि भले ही हमें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन हमारा प्रदर्शन एतिहासिक होगा. जब तक समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक करणी सेना के सैनिक संघर्ष करते रहेंगे. देर रात पीजीआई पुलिस ने दुर्गेश सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट किया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने राणा सांगा को लेकर पिछले दिनों बयान दिया था. जिसके बाद करणी सेना के साथ अन्य संगठन समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. करणी सेना आगरा में विरोध कर चुकी है. इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज की बड़ी पहल; अब लखनऊ से अयोध्या-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें