ETV Bharat / state

करणी सेना के पदाधिकारी हाउस अरेस्ट, लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन का किया था ऐलान - KARNI SENA NEWS

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हाउस अरेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह हाउस अरेस्ट.
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह हाउस अरेस्ट. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 9:57 AM IST

1 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना ने लखनऊ में प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदर्शन के ऐलान के बाद लखनऊ पुलिस ने करणी सेना के कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हाउस अरेस्ट होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

दुर्गेश सिंह ने बताया कि लखनऊ में करणी सेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन होना है. इससे पहले उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. अपनी पोस्ट में दुर्गेश सिंह ने कहा कि भले ही हमें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन हमारा प्रदर्शन एतिहासिक होगा. जब तक समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक करणी सेना के सैनिक संघर्ष करते रहेंगे. देर रात पीजीआई पुलिस ने दुर्गेश सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट किया है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने राणा सांगा को लेकर पिछले दिनों बयान दिया था. जिसके बाद करणी सेना के साथ अन्य संगठन समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. करणी सेना आगरा में विरोध कर चुकी है. इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज की बड़ी पहल; अब लखनऊ से अयोध्या-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना ने लखनऊ में प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदर्शन के ऐलान के बाद लखनऊ पुलिस ने करणी सेना के कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हाउस अरेस्ट होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

दुर्गेश सिंह ने बताया कि लखनऊ में करणी सेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन होना है. इससे पहले उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. अपनी पोस्ट में दुर्गेश सिंह ने कहा कि भले ही हमें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन हमारा प्रदर्शन एतिहासिक होगा. जब तक समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक करणी सेना के सैनिक संघर्ष करते रहेंगे. देर रात पीजीआई पुलिस ने दुर्गेश सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें हाउस अरेस्ट किया है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने राणा सांगा को लेकर पिछले दिनों बयान दिया था. जिसके बाद करणी सेना के साथ अन्य संगठन समाजवादी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. करणी सेना आगरा में विरोध कर चुकी है. इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज की बड़ी पहल; अब लखनऊ से अयोध्या-कानपुर के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.