ETV Bharat / state

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर हुए शामिल - WAQF AMENDMENT BILL

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में गढ़वा में भी प्रदर्शन किया गया.

Wakf Amendment Bill
गढ़वा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 12, 2025 at 2:31 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 6:01 PM IST

2 Min Read

गढ़वाः जिला मुख्यालय में शनिवार को वक्फ संशोधन बिल के विरोध में एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला. अल्पसंख्यक अधिकार मंच के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और नारों के साथ जुलूस निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने भी लिया भाग

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी भाग लिया और समुदाय के साथ कदम से कदम मिलाकर विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारी मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे.

पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर का बयान (Etv Bharat)

सभा भी की गई

इस सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया और वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की. पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का ऐतिहासिक और धार्मिक अधिकार है और उसमें किसी तरह का हस्तक्षेप संविधान के खिलाफ है.

सचेत रहने की जरूरत

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह बिल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे हर धर्म पर इसी तरह का हथकंडा अपनाएगी. इसलिए सबको सचेत रहने की जरूरत है. शांतिपूर्ण जुलूस और सभा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि शांति बनी रहे. जिला प्रशासन की ओर से भी इस पर नजर रखी गई और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- किसान बिल की तरह इसे भी लेना होगा वापस

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जामताड़ा में मुस्लिम संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन

गढ़वाः जिला मुख्यालय में शनिवार को वक्फ संशोधन बिल के विरोध में एक बड़ा आंदोलन देखने को मिला. अल्पसंख्यक अधिकार मंच के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और नारों के साथ जुलूस निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने भी लिया भाग

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी भाग लिया और समुदाय के साथ कदम से कदम मिलाकर विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारी मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे.

पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर का बयान (Etv Bharat)

सभा भी की गई

इस सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया और वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की. पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का ऐतिहासिक और धार्मिक अधिकार है और उसमें किसी तरह का हस्तक्षेप संविधान के खिलाफ है.

सचेत रहने की जरूरत

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह बिल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे हर धर्म पर इसी तरह का हथकंडा अपनाएगी. इसलिए सबको सचेत रहने की जरूरत है. शांतिपूर्ण जुलूस और सभा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि शांति बनी रहे. जिला प्रशासन की ओर से भी इस पर नजर रखी गई और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:

पलामू में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन, लोगों ने कहा- किसान बिल की तरह इसे भी लेना होगा वापस

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जामताड़ा में मुस्लिम संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन

Last Updated : April 12, 2025 at 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.