धौलपुर: शहर के घनी आबादी वाले भामतीपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि दुकान को खुलने से रोक दिया और सामान को भी सड़क पर फेंक दिया. वे अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं मानी.
प्रदर्शनकारियों में शामिल स्थानीय निवासी नर्मदा शर्मा ने बताया कि मोहल्ले के बीचों-बीच शराब की दुकान खोल दी गई. यहां स्कूल की छात्राएं और महिलाएं गुजरती है. दुकान के पास एक स्कूल भी है. सामने रिहायशी मकान हैं. इससे महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा खतरे में है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान खुलने के बाद से मोहल्ले में समाजकंटकों की गतिविधियां बढ़ गई है.
पढ़ें: आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान का विरोध, लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने बिना स्थानीय लोगों की राय लिए इस संवेदनशील स्थान पर दुकान का ठेका दे दिया, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को भारी असुविधा हो रही है. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं दुकान बंद कराने की मांग पर अड़ी रही.
धरने पर बैठी महिलाएं: प्रदर्शन के बाद महिलाएं शराब की दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गई. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में शराब की दुकान को खोलने नहीं दिया जाएगा. शराब की दुकान खोलने से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. मोहल्ले में आवारा लोग पड़े रहते हैं, जिससे महिलाएं और युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. मामले की सूचना मिलने के बाद आबकारी निरीक्षक देव कश्यप मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वे नहीं मानी. आबकारी निरीक्षक ने कहा कि महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी.