ETV Bharat / state

सुंदरकांड सुनाया, मोहब्बत का शरबत तक पिलाया, नहीं माने शराबी - BHOPAL LIQUOR BAN

शराब दुकान और शराबियों से निपटने लिया सुंदरकांड का सहारा, मोहब्बत का शरबत भी पिलाया, फिर भी नहीं बनी बात

Unique Protest Against Liquor Shop bhopal
16 दिन में सातवीं बार दिया ज्ञापन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 5:27 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 5:34 PM IST

2 Min Read

भोपाल : राजधानी के सेमरा कला स्थित साईंराम कालोनी के रहवासियों ने पड़ोस में बनी शराब दुकान बंद कराने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इस दुकान को दूसरी जगह शिफ्टिंग कराने की रहवासी लगातार मांग कर रहे हैं. पिछले 16 दिनों से रहवासी शराब दुकान के बाहर अनोखे ढंग से धरना दे रहे हैं.

शराब प्रेमियों को बांटे फूल, शरबत भी पिलाया

सबसे पहले रहवासियों ने शराब दुकान के विरोध में यहां सुंदर कांड कराया. लेकिन शराब दुकान खोल दी गई. इसके बाद रहवासियों ने दुकान में शराब खरीददारों को गुलाब के फूल बांटे. जब इसका असर भी नहीं हुआ, तो रहवासियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुरा प्रेमियों को मोहब्बत का शरबत पिलाया लेकिन इससे भी बात नहीं बनी.

LIQUOR SHOP RESIDENTIAL AREA
16 दिन में 7वीं बार ज्ञापन लेकर पहुंचे रहवासी (Etv Bharat)

16 दिन में सातवीं बार दिया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने बताया कि सेमरा में शराब दुकान खुलने का रहवासी निरंतर विरोध कर रहे थे. इसके बावजूद वहां दुकान खोली गई. जबकि इसके लिए रहवासी कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अब मंगलवार को बीते 16 दिनों में सातवीं बार कलेक्टर को ज्ञापन देने रहवासी पहुंचे हैं. हालांकि, वहां से भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.

महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया, '' रहवासी शराब दुकान हटाने का निरंतर विरोध कर रहे हैं. इसके लिए सुंदरकांड के साथ महिलाओं ने दुकान हटवाने के लिए व्रत भी रखा था. लेकिन बार-बार कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी आक्रोशित हैं. शराब दुकान नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

क्या बोले कलेक्टर?

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया, '' सेमरा में शराब दुकान को लेकर शिकायत मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया है, की जल्द इस समस्या का निपटान करें.''

यह भी पढ़ें -

भोपाल : राजधानी के सेमरा कला स्थित साईंराम कालोनी के रहवासियों ने पड़ोस में बनी शराब दुकान बंद कराने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इस दुकान को दूसरी जगह शिफ्टिंग कराने की रहवासी लगातार मांग कर रहे हैं. पिछले 16 दिनों से रहवासी शराब दुकान के बाहर अनोखे ढंग से धरना दे रहे हैं.

शराब प्रेमियों को बांटे फूल, शरबत भी पिलाया

सबसे पहले रहवासियों ने शराब दुकान के विरोध में यहां सुंदर कांड कराया. लेकिन शराब दुकान खोल दी गई. इसके बाद रहवासियों ने दुकान में शराब खरीददारों को गुलाब के फूल बांटे. जब इसका असर भी नहीं हुआ, तो रहवासियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुरा प्रेमियों को मोहब्बत का शरबत पिलाया लेकिन इससे भी बात नहीं बनी.

LIQUOR SHOP RESIDENTIAL AREA
16 दिन में 7वीं बार ज्ञापन लेकर पहुंचे रहवासी (Etv Bharat)

16 दिन में सातवीं बार दिया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने बताया कि सेमरा में शराब दुकान खुलने का रहवासी निरंतर विरोध कर रहे थे. इसके बावजूद वहां दुकान खोली गई. जबकि इसके लिए रहवासी कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अब मंगलवार को बीते 16 दिनों में सातवीं बार कलेक्टर को ज्ञापन देने रहवासी पहुंचे हैं. हालांकि, वहां से भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.

महिलाओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया, '' रहवासी शराब दुकान हटाने का निरंतर विरोध कर रहे हैं. इसके लिए सुंदरकांड के साथ महिलाओं ने दुकान हटवाने के लिए व्रत भी रखा था. लेकिन बार-बार कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी आक्रोशित हैं. शराब दुकान नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

क्या बोले कलेक्टर?

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया, '' सेमरा में शराब दुकान को लेकर शिकायत मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया है, की जल्द इस समस्या का निपटान करें.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : April 15, 2025 at 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.