कानपुर : पिछले साल जब दिन का पारा 45 डिग्री पार कर गया था तो त्राहिमाम की स्थिति थी. लोग बहुत अधिक डर के साथ गर्मी के दिनों में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. वहीं, इस साल प्रशासन ने हीट वेव से बचाव के लिए शीतऋतु में बनाए जाने वाले शेल्टर होम्स की तर्ज पर कोल्ड शेल्टर होम बनाने की योजना बनाई है. इस बाबत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न संगठनों, एनजीओ तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की.
डीएम ने कहा कि शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत अन्य स्थानों पर ट्रैफिक बाधित किए बिना उपयुक्त स्थानों पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर, शेड एवं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. कोल्ड शेल्टर होम में एसी व आरओ का प्रबंध भी करना होगा. कोल्ड शेल्टर होम बनाए जाने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुनिश्चित कराएंगे.
जिलाधिकारी ने समस्त सिविल सोसायटी संगठनों, एनजीओ तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से कहा है कि हीट वेव से बचाव के लिए बेहतर काम करने वाले पांच संगठनों तथा पांच व्यक्तियों को आगामी 21 जून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद होना चाहिए हम आमजन के लिए बेहतर व्यवस्था कर सकें. जिलाधिकारी ने अपील की है कि गर्मी को देखते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों की छतों या घर के बाहर इत्यादि विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों के के लिए पानी की व्यवस्था भी जरूर करें.
यह भी पढ़ें : यूपी में हीट वेव अलर्ट; अस्पतालों में बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज, इन बातों का रखें ध्यान