कवर्धा: कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम भिभौरी में पुलिस अधिकारी व प्रशासन की टीम ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और अवैध गतिविधियों को बंद करने की चेतावनी दी. बैठक में डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, तहसीलदार विवेक गोहिया, लोहारा थाना प्रभारी लालमन साव, सरपंच, गांव के वरिष्ठ लोग और ग्रामीण मौजूद रहे.
गांव में देह व्यापार पर पुलिस प्रशासन की चौपाल: डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा कि गांव से लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही है. गांव में कुछ महिलाओं पर देह व्यापार और अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है. गांव में जो भी यह काम कर रहे हैं उसको चेतावनी है कि आगे इस तरह कि गतिविधियों में सम्मिलित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देह व्यापार पर कवर्धा पुलिस की चेतावनी: गांव वालों से बात करते हुए DSP प्रतीक चतुर्वेदी ने कहा "भिभौरी में देह व्यापार की शिकायत पर तहसीलदार और हम गांव के लोगों से बात करने आए हैं. देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री सामाजिक समस्या है. उच्च अधिकारियों को लगा कि सामाजिक समस्या, समाज के लोगों से यानी गांव के लोगों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए."
पुलिस अधिकारी ने देह व्यापार में संलिप्त लोगों को चेतावनी देते हुए कहा " आप यदि अपने तरीके से समन्यवय नहीं करेंगे तो फिर पुलिस अपने तरीके से कार्रवाई करेगी. हम सिर्फ ये बताने आए हैं." उन्होंने आगे कहा कि गांव में किसी भी तरह की समस्या आती है तो पुलिस को बताइए. गांव में देह व्यापार और अवैध शराब की कोई बिक्री करेगा तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी.

पुलिस प्रशासन ने गांव वालों को समझाया: तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि देह व्यापार और शराब बेचना सामाजिक बुराई है. इस काम में शामिल लोगों का खुद और परिवार दोनों की जिंदगी बर्बाद होती है. साथ ही गांव का विकास भी बाधित होता है. इसलिए ऐसी किसी भी गतिविधियों में सम्मिलित न रहे जो कानून के नजरों में गलत है.