कवर्धा: ग्रामीणों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लोहारा थाना पुलिस ने जिले के ग्राम भिभौरी सहित आसपास के ग्रामों में देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया.
कबीरधाम में देह व्यापार: पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और एसडीओपी लोहारा प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में भिभौरी गांव में 27 मई को एक जनचेतना बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रामीणों ने गांव में असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जताई. अधिकारियों ने जल्द ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पेट्रोलिंग और रेड कार्रवाई: इस मामले में अग्रिम और ठोस कार्रवाई करते हुए 28 मई की देर रात लोहारा थाना प्रभारी निरीक्षक लालमन साव और उनकी टीम के साथ DRG टीम ने ग्राम भिभौरी, लाखाटोला, बिडोरा और सिंघनगढ़ में सघन कॉम्बिंग, पेट्रोलिंग और रेड कार्रवाई की है.
ग्राम भिभौरी: इस कार्रवाई की शुरुआत ग्राम भिभौरी के उन चिन्हित इलाकों से हुई, जहां पहले देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिली थी. पुलिस टीम ने ग्रामीण वर्दी में गुप्त निगरानी करते हुए संबंधित मकानों और स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों की पहचान और गतिविधियों की गहन जांच की.
चेकिंग अभियान: ग्राम लाखाटोला, बिडोरा व सिंघनगढ़ में भी समान रूप से विशेष गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने हर गांव में संदिग्ध ठिकानों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया. आवश्यक सूचनाएं इकट्ठी की. कार्रवाई के दौरान संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी उपस्थिति की वैधता जांची गई और कुछ मामलों में सख्त चेतावनी भी दी गई.
भिमोरी गांव के लोगों ने शिकायत की थी. मीटिंग भी ली गई. समझाइश दी गई. डीआरजी और थाना लोहारा टीम ने दबिश दी है. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी: प्रतीक चतुर्वेदी,डीएसपी, लोहारा
कबीरधाम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा अपराध संबंधी सूचना मिलने पर तत्काल थाना लोहारा को सूचित करें. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.