पंचकूला: एसीबी रोहतक ने बहादुरगढ़ के जोहरी नगर के वार्ड नंबर-6 एवं एक विवादित जमीनी मामले में फरार आरोपी विजय कुमार की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है. इस मामले में एसीबी आरोपी के दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन आरोपी विजय हाथ नहीं आया.
क्या है पूरा मामला? वर्ष 1966 में मदन मोहन निवासी अमृतसर (पंजाब) ने रामनाथ वगैरा निवासी गांव राठधाना जिला सोनीपत से लगभग 12 एकड़ जमीन खरीदी और इस जमीन का इन्द्राज राजस्व रिकार्ड में वसीका नंबर 2017, 07 फरवरी 1966 व इंतकाल नंबर 774 व 775, 25 मई 1970 के अनुसार हुआ. 28 मई 1994 को इस जमीन के असल मालिक मदन मोहन के देहांत के बाद इस जमीन का इंतकाल नंबर 2524, 28 मार्च 2006 को विरासत के आधार पर मदन मोहन की पत्नी संतोष व मदन मोहन के बेटे नरेन्द्र के नाम राजस्व रिकार्ड में पंजीकृत हुआ.
पट्टे पर जमीन लेकर खेती की: मदन मोहन द्वारा खरीद की गई जमीन पर उमेद सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा पट्टे के आधार पर खेती की गई. उमेद सिंह के देहांत के बाद वर्ष 2012 के बाद उमेद के बेटे दीपक ने इस जमीन पर खेती की.
फर्जी व्यक्ति को मदन मोहन बना कराई वसीयत: आरोपी विजय कुमार, ताराचन्द और प्रवेश कुमार ने त्रिलोचन सिंह नाम के व्यक्ति को नकली मदन मोहन बनाकर, फर्जी प्रलेखों के आधार पर जमीन की वसीयत अपने नाम करवा ली. राजस्व रिकॉर्ड अनुसार इस विवादित जमीन के 5 बार इंतकाल अलग-अलग समय में राजस्व रिकार्ड में दर्ज भी हुए हैं. इस संबंध में 8 दिसंबर 2021 को आईपीसी की धाराओं 167, 218, 420, 468, 468, 471, 120-बी के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया था.
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश: इस मामले में आरोपी तारा चन्द और प्रवेश कुमार को एसीबी रोहतक द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी प्रवेश कुमार फिलहाल कोर्ट से जमानत पर भार है और आरोपी तारा चन्द अभी जिला जेल सोनीपत में बंद है. एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) हरियाणा ने आमजन से फरार आरोपी विजय कुमार को पकड़वाने में सहयोग करने की अपील की है. फरार आरोपी की सूचना एसीबी को देकर उसे पकड़वाने वाले व्यक्ति को नकद इनाम दिए जाने बारे भी कहा गया है.