रांचीः संगठन मजबूती को लेकर इन दिनों बीजेपी के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महानगर भाजपा के द्वारा संगठन महापर्व के जरिए चल रहे पार्टी के आंतरिक चुनाव को लेकर बैठक की गई. महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू की मौजूदगी में हुई इस बैठक में रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन की पक्षधर
इस मौके पर पार्टी की स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी गई साथ ही संगठन महापर्व के दौरान चले सदस्यता अभियान के तहत सक्रिय सदस्यों की संख्या 850 बताई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत पार्टी वन नेशन वन इलेक्शन की पक्षधर हैं.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक काम हुए
सदस्यता अभियान में भी महानगर भाजपा ने बेहतरीन काम किया है. इतनी संख्या में सक्रिय सदस्यों का होना अपने आप में बड़ी बात है. पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मोदी जी के नेतृत्व में देश में हुए कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक कालखंड है. 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई ऐसे काम हुए जो अपने आप में ऐतिहासिक रहे हैं.
जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है- बीजेपी
राजधानी रांची के भाजपा महानगर कार्यालय में स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने भाजपा के सिद्धांतों और भारतीय राजनीति में उनके योगदान से कार्यकर्ताओं को परिचित कराया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है.
संगठन मजबूत करने का आवाहन किया
बीजेपी नेता ने कहा कि हम अपनी नीतियों और सिद्धांतों से समझौता करने वाले नहीं हैं. कई ऐसे मौके आए जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनौती पूर्ण काम किया है. और आने वाले समय में भी पार्टी के प्रति निष्ठा बनी रहे इसी संकल्प के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें जिससे राष्ट्र का विकास हो सके.
ये भी पढ़ें:
बिहार विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे झारखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता, तैयार की जा रही है सूची
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी चलाएगी अभियान, प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद फैसला