नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरफ से सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम, सिविक सेंटर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महापौर महेश कुमार, आयुक्त अश्वनी कुमार व निगम के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सिविक सेंटर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई. कार्यक्रम में निगम शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसे दर्शकों व अतिथियों ने खूब सराहा. इस अवसर पर महापौर द्वारा निगम के सफाई कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए.
महापौर महेश कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में अपार संघर्षों का सामना करते हुए, शिक्षा और संविधान के माध्यम से भारत को एक नई दिशा दी. हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों के अधिकार सुनिश्चित किए. उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं कि हम एक समावेशी समाज की स्थापना करें, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले.
उन्होंने सफाई कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था की मजबूत नींव हमारे सफाईकर्मी हैं. उनकी निष्ठा, परिश्रम और निरंतर सेवा भावना के बिना स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ दिल्ली की कल्पना भी अधूरी है. वे न केवल नगर निगम के, बल्कि पूरे समाज के असली नायक हैं.
वहीं आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि बाबा साहब दूरदर्शी अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, समाज सुधारक, शिक्षाविद् और संविधान निर्माता थे. उन्होंने सामाजिक समानता, आत्म-सम्मान और मानवाधिकारों की जो अलख जगाई, वह आज भी हमारी नीति और दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करती है. साथ ही निगम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक की सराहना भी की. इस अवसर पर दिल्ली के महापौर महेश कुमार, आयुक्त अश्वनी कुमार, नेता कांग्रेस नाजिया दानिश, अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त आयुक्त वीर सिंह यादव, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, प्रमुख अभियंता के.पी. सिंह क्षेत्रीय उपायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में बाबा साहेब ने जहां ली थी अंतिम सांस, वहां पहुंच नड्डा ने किया याद
ओडिशा विधानसभा में पेपरलेस कार्यवाही को देखने स्टडी टूर पर जाएगी दिल्ली विधानसभा की टीम