सोनीपत : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सोनीपत के अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार : सोनीपत के राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर और सेना की महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव जठेड़ी के सरपंच और हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया की शिकायत पर राई थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे. अली खान महमूदाबाद पर गांव जठेड़ी के सरपंच ने बीएनएस की धारा 196, 197, 152 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था.
5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा : वहीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने और महिला आयोग के नोटिस की अवहेलना करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. रेणु भाटिया की शिकायत पर राई थाना पुलिस ने 353, 79, 152, 169(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया था. सोनीपत डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अली खान महमूदाबाद को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog
ये भी पढ़ें : हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
ये भी पढ़ें : नूंह में पाकिस्तानी जासूस अरमान गिरफ्तार, वॉट्सएप पर भेज रहा था खुफिया जानकारी