भिवानी: भिवानी पहुंचे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष चौहान ने कहा है कि कांग्रेस अब मजबूत होगी और इसके लिए जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विशेष अभियान चलाया है. कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाएगी, जो पिछले पांच सालों से कांग्रेस में हो और कांग्रेस के वर्कर जिसका समर्थन करते हो.
मनीष चौहान ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस एक-एक कार्यकर्ता से मिलकर जिलाध्यक्ष के लिए राय लेगी. हम जिले के हर ब्लॉक में जा रहे हैं. उस ब्लॉक में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से जिलाध्यक्ष के लिए राय ली जाएगी. ये डेमोक्रेटिक प्रोसेस है, जिसमें सोशल जस्टिस को ध्यान में रखा जाएगा. क्योंकि राहुल गांधी जी ने कहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चयन कार्यकर्ता ही करेंगे.
30 जून तक मिल जाएंगे सभी जिलाध्यक्ष
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में फैसला हुआ था कि देश की सभी जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत किया जाएगा. साथ ही उन्हें जिम्मेदार बनाया जाएगा. 4 जून से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, 30 जून तक सभी जिलाध्यक्ष हरियाणा को मिल जाएंगे.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झुकने पर मजबूर कर दिया
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 400 पार का नारा लगाते थे, जो संविधान बदलने की बात कह रहे थे, उनका हश्र ये हुआ कि वो 250 सीट भी हासिल नहीं कर सके. राहुल गांधी संविधान लेकर निकले थे, उन्होंने ही जनता को बताया कि संविधान खतरे में है. जिसका परिणाम ये हुआ कि पीएम मोदी ने संसद की पहली ही बैठक में संविधान को सिर माथे पर लगाया. किसानों के काले कानून का बिल हो या जातिगत जनगणना का फैसला, सबमें राहुल गांधी ने मोदी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया. राहुल गांधी की कोशिशों की बदौलत ही मोदी को बात देर से समझ आती है, लेकिन आ जाती है.
मोदी सरकार फिर घुटनों पर आएगी
जो लोग 10 माह से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे, वो हम पर सवाल उठाते हैं कि हमने हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना. राहुल गांधी का विजन है कि वो एमएसपी को लिगल गारंटी दिलवा कर रहेंगे. ये सरकार एमएसपी की लीगल गारंटी पर भी जल्द यूटर्न लेगी. मोदी सरकार घुटनों पर आएगी.
कास्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के बाद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को भी चुना जाएगा. उनकी कमेटियां भी बनेगी. राहुल गांधी जी एक नया विजन लेकर आए हैं- सोशल जस्टिस. पूरे देश की हर व्यवस्था में वंचित तबके के लोगों की भागीदारी और हिस्सेदारी बने, इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार को कास्ट सेंसस लाने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसे में कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष के चयन में कास्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में 4 बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी, बिहार का रहने वाला था परिवार, ट्रेन की पटरियों पर मिली लाश
इसे भी पढ़ें : हरियाणवी बोल रहे स्टूडेंट के साथ अमेरिका में जानवरों जैसा सलूक, हथकड़ी से जकड़ा, ज़मीन पर पटका, चिल्लाता रहा - मैं पागल नहीं हूं