धमतरी: प्रदेश के जिस संस्थान से युवक और युवती टीचर बनने का सर्टिफिकेट पाते हैं. उसी संस्थान की परीक्षा में खुलेआम नकल की बात सामने आई है. बीते दिनों इसका वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो धमतरी जिला शिक्षण संस्थान की परीक्षा में नकल से जुड़ा हुआ था. रुपये लेकर नकल कराने का भी आरोप लगा है. अब इस घटना पर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है.
23 मार्च को हुई थी परीक्षा: 23 मार्च 2025 को डाइट नगरी में डीएलडी सेकेंड वर्ष की शिक्षकों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान परीक्षा लेने वाले पर्यवेक्षक पर मोबाइल के जरिए सामूहिक नकल कराने और इसके एवज में पैसा लेने का आरोप लगा. बाद में यह वीडियो वायरल हो गई. इस घटना पर धमतरी कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के आदेश पर अपर कलेक्टर इसमें जांच कर रहे हैं. एडीएम ने इस की विस्तृत जांच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को पत्र भेजने की बात कही है.
कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया. अपर कलेक्टर की तरफ से जांच की जा रही है.जो भी शिक्षक वहां मौजूद थे. सभी का बयान लिया जा रहा है. जांच मे जो भी दोषी पाए जाते हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी- टीआर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी
परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा: कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस मसले पर एडीएम की शुरुआती रिपोर्ट को लेकर गंभीरता दिखाई है. डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में एडीएम ने प्राचार्य सहित स्टॉफ को तलब किया और मामले पर बयान आदि दर्ज किए. कलेक्टर ने एडीएम की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की है. जिसमें कहा गया है कि 23 मार्च की परीक्षा को रद्द किया जाए.