ETV Bharat / state

चुनावी रैलियों में प्रियंका गांधी ने उठाया अंकिता भंडारी का मामला, ज्वलंत मुद्दों पर भी भाजपा को घेरा - Priyanka Gandhi on Ankita case

Priyanka Gandhi in Uttarakhand, Priyanka Gandhi on Ankita murder case उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी ने रामनगर, रुड़की में रैली की. इन रैलियों में प्रियंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी को घेरा. प्रियंका गांधी ने कहा अंकिता भंडारी मामले आरोपियों को कौन संरक्षण दे रहा है, इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:14 PM IST

Priyanka Gandhi on Ankita murder case
अंकिता मर्डर केस पर प्रियंका गांधी
अंकिता मर्डर केस पर प्रियंका गांधी

रुड़की/रामनगर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर रही. इस दौरान प्रियंका गांधी ने रामनगर और रुड़की में जनसभाएं की. कुमाऊं और गढ़वाल में हुई जनसभाओं में प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने पेपर लीक, नोटबंदी रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया. रुड़की और रामनगर की जनसभाओं में प्रियंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी आवाज बुलंद की. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को जमकर घेरा.

अंकिता के हत्यारों को कौन दे रहा संरक्षण, बताएं पीएम मोदी: उत्तराखंड के रामनगर में हुई जनसभा में प्रियंका गांधी ने पहाड़ से जुड़े मुद्दों को उठाया. यंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने जनता से पूछा आप मुझे बताइए नारी शक्ति,महिला सशक्तिकरण की बात कौन करता है? मोदी जी, पहले तो धूमधाम से आरक्षण लाये, आरक्षण पास हुआ, देशभर की महिलाओं को पीएम मोदी को इकठ्ठा कर माला पहनाई, बाद में पता लगा वो आरक्षण 5, 6 वर्षों के लिए लागू ही नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने कहा अंकिता भंडारी के साथ क्या हुआ?प्रियंका गांधी ने कहा जिन्होंने अंकिता भंडारी का शोषण किया, उसकी हत्या की, उन्हें कौन संरक्षण दे रहा है? प्रियंका गांधी ने कहा इस बात को लेकर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी कहते हैं नारी शक्ति को आगे बढ़ा रहे हैं, तो अंकिता भंडारी के हत्यारों को संरक्षण कौन दे रहा है? जब हमारी खिलाड़ी बहनें कह रही थीं कि हमारा यौन शोषण हुआ तब मोदी जी कहां थे? जब हाथरस में रेप पीड़िता को जलाया गया तो अपराधियों को किसने बचाया? उन्नाव कांड में अपराधियों को संरक्षण किसने दिया? वे जो भी कर रहे हैं वह नारी शक्ति के लिए नहीं, अपनी शक्ति और अपनी सत्ता के लिए है.

मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा: इसके बाद प्रियंका गांधी ने रुड़की में भी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने दूसरे तमाम मुद्दों को लेकर जमकर घेरा. प्रियंका गंधी ने कहा भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी है. नौजवान बेरोजगार हुआ है. भाजपा की सरकारों में पेपर लीक होते हैं. उन्होंने कहा ये चुनाव आपका और देश का भविष्य तय करेगा.

कांग्रेस न्याय पत्र को रखा सामने: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा नोटबंदी का नुकसान आज तक देश की जनता झेल रही है. भाजपा ने बड़े पूंजी पतियों के 16 हजार करोड़ रुपए लोन माफ किया है. किसानों का कर्ज सरकार माफ नहीं करती. कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहा है.प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर सभी सामान जीएसटी मुक्त करेंगे. पचास प्रतिशत रोजगार महिलाओं को दिलवाएंगे. एक लाख रूपए सालाना महिलाओं को मिलेंगे.

पढे़ं- प्रियंका गांधी ने BJP पर किया तीखा हमला, बोलीं- मेरे परिवार को कहते हैं भला-बुरा, मैंने अपने पिता की टूटी लाश मां के सामने रखी है

अंकिता मर्डर केस पर प्रियंका गांधी

रुड़की/रामनगर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर रही. इस दौरान प्रियंका गांधी ने रामनगर और रुड़की में जनसभाएं की. कुमाऊं और गढ़वाल में हुई जनसभाओं में प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने पेपर लीक, नोटबंदी रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया. रुड़की और रामनगर की जनसभाओं में प्रियंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी आवाज बुलंद की. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को जमकर घेरा.

अंकिता के हत्यारों को कौन दे रहा संरक्षण, बताएं पीएम मोदी: उत्तराखंड के रामनगर में हुई जनसभा में प्रियंका गांधी ने पहाड़ से जुड़े मुद्दों को उठाया. यंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने जनता से पूछा आप मुझे बताइए नारी शक्ति,महिला सशक्तिकरण की बात कौन करता है? मोदी जी, पहले तो धूमधाम से आरक्षण लाये, आरक्षण पास हुआ, देशभर की महिलाओं को पीएम मोदी को इकठ्ठा कर माला पहनाई, बाद में पता लगा वो आरक्षण 5, 6 वर्षों के लिए लागू ही नहीं होगा. प्रियंका गांधी ने कहा अंकिता भंडारी के साथ क्या हुआ?प्रियंका गांधी ने कहा जिन्होंने अंकिता भंडारी का शोषण किया, उसकी हत्या की, उन्हें कौन संरक्षण दे रहा है? प्रियंका गांधी ने कहा इस बात को लेकर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी कहते हैं नारी शक्ति को आगे बढ़ा रहे हैं, तो अंकिता भंडारी के हत्यारों को संरक्षण कौन दे रहा है? जब हमारी खिलाड़ी बहनें कह रही थीं कि हमारा यौन शोषण हुआ तब मोदी जी कहां थे? जब हाथरस में रेप पीड़िता को जलाया गया तो अपराधियों को किसने बचाया? उन्नाव कांड में अपराधियों को संरक्षण किसने दिया? वे जो भी कर रहे हैं वह नारी शक्ति के लिए नहीं, अपनी शक्ति और अपनी सत्ता के लिए है.

मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा: इसके बाद प्रियंका गांधी ने रुड़की में भी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने दूसरे तमाम मुद्दों को लेकर जमकर घेरा. प्रियंका गंधी ने कहा भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी है. नौजवान बेरोजगार हुआ है. भाजपा की सरकारों में पेपर लीक होते हैं. उन्होंने कहा ये चुनाव आपका और देश का भविष्य तय करेगा.

कांग्रेस न्याय पत्र को रखा सामने: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा नोटबंदी का नुकसान आज तक देश की जनता झेल रही है. भाजपा ने बड़े पूंजी पतियों के 16 हजार करोड़ रुपए लोन माफ किया है. किसानों का कर्ज सरकार माफ नहीं करती. कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहा है.प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर सभी सामान जीएसटी मुक्त करेंगे. पचास प्रतिशत रोजगार महिलाओं को दिलवाएंगे. एक लाख रूपए सालाना महिलाओं को मिलेंगे.

पढे़ं- प्रियंका गांधी ने BJP पर किया तीखा हमला, बोलीं- मेरे परिवार को कहते हैं भला-बुरा, मैंने अपने पिता की टूटी लाश मां के सामने रखी है

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.