करनाल: निसिंग हल्के में बस्तलि गुनियाना रोड पर एक स्कूल बस पलटने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 13 छात्र घायल हो गए. इनमें से तीन छात्रों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में बस के कंडक्टर को भी फैक्चर आया है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 40 छात्र सवार थे. अचानक बस के सामने एक व्यक्ति आ गया जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक बस को मोड़ दिया और बस खेत में जाकर पलट गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्राइवेट स्कूल रॉयल पब्लिक स्कूल की बस जैसे ही सुबह बच्चों को लेकर स्कूल में जा रही थी तो गुनियाना रोड पर ये हादसा हो गया. बस के सामने एक व्यक्ति अचानक आ गया. उसे बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने बस को अचानक मोड़ दिया. व्यक्ति तो बच गया लेकिन बस असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में कई बच्चों को काफी चोट आई है.
जैसे ही बस पलटी है तो आसपास के मौके पर जमा हो गये. आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भेजा गया. करीब 10 बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. लोगों ने आरोप लगाया है कि बस चालक काफी तेज बस चला रहा था और उसके लापरवाही के चलते ही ये हादसा हुआ है. अगर वो बस को कम स्पीड में चलाता तो ये हादसा रोका जा सकता था. गनीमत ये रही कि किसी बच्चे की जान नहीं गई.
निसिंग थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से भी बातचीत की गई है. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल से भी बातचीत की गई है. प्रिंसिपल ने बताया है कि ये हादसा संतुलन बिगड़ने से हुआ है. जिसमें बस में परिचालक के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति को भी छोटे आई हैं. उन्होंने कहा के मामले की जांच की जा रही है अगर चालक और परिचालक की कोई गलती होती है तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बरनाला में स्कूल बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 14 बच्चे घायल
ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में ख़ौफ़नाक हादसा...बेकाबू स्कूल बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर