ETV Bharat / state

कोडरमा जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, टीबी बीमारी से था ग्रसित - PRISONER DIED IN KODERMA

कोडरमा के सदर अस्पताल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कैदी टीबी बीमारी से ग्रसित था.

PRISONER DIED IN KODERMA
कोडरमा जेल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 3, 2025 at 2:32 PM IST

2 Min Read

कोडरमा: अवैध खनन को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कोडरमा जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. वह टीबी से ग्रसित था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल 30 मार्च को जिले के ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह में हरा पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित की अगुवाई में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जिसपर गोरियाडीह गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था और पत्थरबाजी करने लगे थे.

जानकारी देते प्रभारी जेल अधीक्षक और अस्पताल चिकित्सक (ईटीवी भारत)

इस मामले में ढाब पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें कपिल तुरी भी शामिल था. कैदी कपिल तुरी को टीबी की बीमारी थी. उसे इलाज के लिए इससे पहले भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया था.

सोमवार शाम को एक बार फिर से उसकी तबियत खराब हो गई और उसे खून की उल्टी होने लगी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल के प्रभारी अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कैदी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.

वहीं बीमार कैदी का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल आने के बाद कैदी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इनामी माओवादी सीताराम रजवार की जेल में हुई मौत, 51 से अधिक हमले का था आरोपी

सेंट्रल जेल के अंदर बंदी ने की आत्महत्या की कोशिश, नाबालिग लड़की को भगाने का है आरोप

हजारीबाग जेल में नक्सली ने की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप

कोडरमा: अवैध खनन को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कोडरमा जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. वह टीबी से ग्रसित था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल 30 मार्च को जिले के ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह में हरा पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित की अगुवाई में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जिसपर गोरियाडीह गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था और पत्थरबाजी करने लगे थे.

जानकारी देते प्रभारी जेल अधीक्षक और अस्पताल चिकित्सक (ईटीवी भारत)

इस मामले में ढाब पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसमें कपिल तुरी भी शामिल था. कैदी कपिल तुरी को टीबी की बीमारी थी. उसे इलाज के लिए इससे पहले भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया था.

सोमवार शाम को एक बार फिर से उसकी तबियत खराब हो गई और उसे खून की उल्टी होने लगी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जेल के प्रभारी अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कैदी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.

वहीं बीमार कैदी का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल आने के बाद कैदी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इनामी माओवादी सीताराम रजवार की जेल में हुई मौत, 51 से अधिक हमले का था आरोपी

सेंट्रल जेल के अंदर बंदी ने की आत्महत्या की कोशिश, नाबालिग लड़की को भगाने का है आरोप

हजारीबाग जेल में नक्सली ने की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.