ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को उच्च शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड, अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार को लेकर की कार्रवाई - SCHOOL PRINCIPAL SUSPENDED

शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है. सस्पेंशन के दौरान प्रिंसिपल का मुख्यालय शिमला स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा.

हिमाचल में स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड
हिमाचल में स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 28, 2025 at 9:37 PM IST

2 Min Read

सिरमौर: शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रिंसिपल के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई और इस संबंध में सस्पेंशन के लिखित आदेश जारी किए हैं. आदेश में सस्पेंशन के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सस्पेंशन के दौरान प्रिंसिपल का मुख्यालय शिमला स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा.

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार के चलते प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है. हाल ही में कुछ दिनों पहले स्कूल की एक महिला डीपीई ने पत्रकार वार्ता कर प्रिंसिपल पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड (ETV Bharat)

महिला अध्यापक ने पुलिस में दर्ज करवाई थी शिकायत

महिला डीपीई ने कहा था "सितंबर 2024 में स्कूल खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद बच्चों को लेकर मेरी प्रिंसिपल के साथ बहस हुई थी जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए बच्चों के सामने मेरी बेइज्जती की गई जिसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज करवाई थी." डीपीई की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था. इससे पहले पीड़ित महिला टीचर शिक्षा विभाग और महिला आयोग में मामले की शिकायत कर चुकी है.

जिला सिरमौर के शिक्षा उप निदेशक उच्च हिमेंद्र बाली ने प्रिंसिपल की सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए बताया "इस संबंध में शिक्षा सचिव के आदेश की प्रति संबंधित प्रिंसिपल को भेज दी गई है. प्रिंसिपल के खिलाफ ग्राम पंचायत के प्रधान के अलावा स्कूल की महिला डीपीई ने भी शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन को शिकायत की थी. इसी मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. हालांकि इससे पहले भी सोलन जिला के एक स्कूल में प्रिंसिपल पर अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते जांच चल रही है."

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रही सुख की सरकार में माननीय हुए मालामाल, वेतन और भत्तों में इतनी वृद्धि

सिरमौर: शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रिंसिपल के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई और इस संबंध में सस्पेंशन के लिखित आदेश जारी किए हैं. आदेश में सस्पेंशन के दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सस्पेंशन के दौरान प्रिंसिपल का मुख्यालय शिमला स्थित प्राथमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा.

दरअसल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार के चलते प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है. हाल ही में कुछ दिनों पहले स्कूल की एक महिला डीपीई ने पत्रकार वार्ता कर प्रिंसिपल पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे.

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड (ETV Bharat)

महिला अध्यापक ने पुलिस में दर्ज करवाई थी शिकायत

महिला डीपीई ने कहा था "सितंबर 2024 में स्कूल खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद बच्चों को लेकर मेरी प्रिंसिपल के साथ बहस हुई थी जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए बच्चों के सामने मेरी बेइज्जती की गई जिसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज करवाई थी." डीपीई की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था. इससे पहले पीड़ित महिला टीचर शिक्षा विभाग और महिला आयोग में मामले की शिकायत कर चुकी है.

जिला सिरमौर के शिक्षा उप निदेशक उच्च हिमेंद्र बाली ने प्रिंसिपल की सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए बताया "इस संबंध में शिक्षा सचिव के आदेश की प्रति संबंधित प्रिंसिपल को भेज दी गई है. प्रिंसिपल के खिलाफ ग्राम पंचायत के प्रधान के अलावा स्कूल की महिला डीपीई ने भी शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन को शिकायत की थी. इसी मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. हालांकि इससे पहले भी सोलन जिला के एक स्कूल में प्रिंसिपल पर अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते जांच चल रही है."

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रही सुख की सरकार में माननीय हुए मालामाल, वेतन और भत्तों में इतनी वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.