नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर इन दिनों सरकार अपनी उपलब्धि लोगों को बता रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बीते 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में और आने वाले समय में उसके क्या इंपैक्ट होंगे इन सबको बता रहे हैं. दिल्ली के सातों सांसद भी आज अपने-अपने क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. इसी कड़ी में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली के संगठन महामंत्री मिले. लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर करीब तीन घंटे से ज्यादा देर तक प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली के बीजेपी नेताओं की मुलाकात चली.
दिल्ली में पार्टी की हालिया चुनावी सफलताओं के बाद प्रधानमंत्री की आज प्रदेश नेताओं के साथ अहम मुलाकात हुई है. दिल्ली की नई सरकार के तहत नीतिगत फैसले, विकास योजनाओं, और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा हुई. दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के विधायकों से यह प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली भाजपा के विधायक और सांसद 7, एलकेएम से रवाना हुए। pic.twitter.com/hX13cF4FX8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
पीएम से मुलाकात में दिल्ली के सभी सातों सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 70 के करीब अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी को RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को देर शाम 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है.
मंगलवार को रेखा गुप्ता ने पीएम से की थी मुलाकात
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की थीं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दिल्ली के विकास और प्रगति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विकास के लिए अपने विजन और योजनाओं को साझा किया, जिससे हमें दिल्ली के विकास के लिए नई दिशा और गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया था कि दिल्ली को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता है और हरित दिल्ली हमारे प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है.
आज शाम को प्रधानमंत्री से बीजेपी विधायकों, सांसदों से मुलाकात में प्रधानमंत्री अपने दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन से दिल्ली और दिल्लीवासियों की सेवा में एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प से जुट जाने की प्रेरणा देंगे. आज की मुलाकात में दिल्ली के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए राजधानी को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने साथ ही हरित दिल्ली बनाने के लिए कई कार्य शामिल हो सकता है.
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद 100 दिनों के कामकाज के बारे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार कूड़े के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. कूड़े का रिसाइकल कर उसके विभिन्न उपयोग भी किए जा रहे हैं. दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए इस साल 70 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं.
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान शुरू
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान शुरू कर दिया गया है. पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सड़क किनारे खाली स्थानों पर पौधे रोंपे जा रहे हैं. राजधानी को “विकसित दिल्ली” बनाने के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के तहत कई रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
- कालकाजी की झुग्गी बस्ती में तोड़े जा रहे घर, सुबह ही DDA के बुलडोजर पहुंचे; कल आतिशी की पुलिस से हुई थी नोकझोंक
- Explainer: केजरीवाल ने शुरू किया था DBSE बोर्ड, रेखा सरकार ने कहा- इसकी जरूरत नहीं; क्या बंद होगा यह शिक्षा बोर्ड
- सरकारी स्कूलों के निर्माण घोटाले में ACB ने सिसोदिया को दोबारा भेजा समन, 20 जून को किया तलब