ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या उड़ान को दिखाई हरी झंडी, 61 यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंचा विमान, यात्री बोले- 'थैंक्यू मोदी जी' - AYODHYA NEWS

सोमवार को हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए शुरू हुई पहली उड़ान.

एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत
एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 9:13 PM IST

3 Min Read

अयोध्या : डबल इंजन की सरकार अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी देश के कोने-कोने से कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू हुई, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई हवाई सेवा न केवल दो शहरों को जोड़ेगी, बल्कि अयोध्या के तीर्थाटन और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.

हिसार एयरपोर्ट से शुरू हुई यह उड़ान दोपहर 12:35 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. अयोध्या में विमान के आगमन पर इसका वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया.

विमान के आगमन पर वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत
विमान के आगमन पर वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत (Photo credit: ETV Bharat)

इसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों का स्वागत डायरेक्टर विनोद कुमार ने बड़े उत्साह के साथ किया. यात्रियों के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटने की रस्म शामिल थी.

इसके साथ ही सभी यात्रियों को गुलाब का फूल उपहार के रूप में भेंट किया गया. माथे पर तिलक लगाया गया. इसके बाद यात्रियों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए. इस तरह के स्वागत ने यात्रियों के लिए इस यात्रा को और भी यादगार बना दिया.

अयोध्या में यात्रियों का स्वागत
अयोध्या में यात्रियों का स्वागत (Photo credit: ETV Bharat)


एक घंटे 45 मिनट का लगेगा समय : डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. हिसार से अयोध्या के लिए विमान दोपहर 12:35 बजे लैंड करेगा और इसके बाद 1:00 बजे हिसार के लिए उड़ान भरेगा.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुल एक घंटे 45 मिनट का समय लगेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह एक एटीआर 72 सीटर विमान है, जिसमें 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. पहली उड़ान में 61 यात्री अयोध्या आए, जबकि 42 यात्री हिसार के लिए रवाना हुए.

उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा इस नई सेवा की शुरुआती लोकप्रियता को दर्शाता है. यह नई हवाई सेवा अयोध्या को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. खास तौर पर धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से अयोध्या का महत्व लगातार बढ़ रहा है.

यात्रा आसान होने के साथ समय की होगी बचत : हिसार जैसे शहरों से सीधी उड़ान शुरू होने से न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी. यह पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी, क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल, परिवहन और अन्य व्यवसायों को लाभ मिलेगा.





हिसार से आये एक यात्री कुणाल ने बताया कि योगी सरकार ने छोटे से शहर का बड़ा सपना पूरा कर दिया. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम हिसार से प्लेन से अयोध्या आ सकेंगे.

यात्री रेनू गिल ने बताया कि हमें बहुत खुशी मिली है कि हवाई यात्रा की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा 'थैंक्यू यू मोदी जी'. हिसार से ही आईं अदिति गोयल ने हरियाणवी भाषा में कहा कि प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा.

यह भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य ने बाबा साहेब को दी श्रद्धाजंलि

अयोध्या : डबल इंजन की सरकार अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी देश के कोने-कोने से कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू हुई, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह नई हवाई सेवा न केवल दो शहरों को जोड़ेगी, बल्कि अयोध्या के तीर्थाटन और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.

हिसार एयरपोर्ट से शुरू हुई यह उड़ान दोपहर 12:35 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. अयोध्या में विमान के आगमन पर इसका वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया.

विमान के आगमन पर वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत
विमान के आगमन पर वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत (Photo credit: ETV Bharat)

इसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों का स्वागत डायरेक्टर विनोद कुमार ने बड़े उत्साह के साथ किया. यात्रियों के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटने की रस्म शामिल थी.

इसके साथ ही सभी यात्रियों को गुलाब का फूल उपहार के रूप में भेंट किया गया. माथे पर तिलक लगाया गया. इसके बाद यात्रियों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए. इस तरह के स्वागत ने यात्रियों के लिए इस यात्रा को और भी यादगार बना दिया.

अयोध्या में यात्रियों का स्वागत
अयोध्या में यात्रियों का स्वागत (Photo credit: ETV Bharat)


एक घंटे 45 मिनट का लगेगा समय : डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. हिसार से अयोध्या के लिए विमान दोपहर 12:35 बजे लैंड करेगा और इसके बाद 1:00 बजे हिसार के लिए उड़ान भरेगा.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुल एक घंटे 45 मिनट का समय लगेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह एक एटीआर 72 सीटर विमान है, जिसमें 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. पहली उड़ान में 61 यात्री अयोध्या आए, जबकि 42 यात्री हिसार के लिए रवाना हुए.

उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा इस नई सेवा की शुरुआती लोकप्रियता को दर्शाता है. यह नई हवाई सेवा अयोध्या को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. खास तौर पर धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से अयोध्या का महत्व लगातार बढ़ रहा है.

यात्रा आसान होने के साथ समय की होगी बचत : हिसार जैसे शहरों से सीधी उड़ान शुरू होने से न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी. यह पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी, क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल, परिवहन और अन्य व्यवसायों को लाभ मिलेगा.





हिसार से आये एक यात्री कुणाल ने बताया कि योगी सरकार ने छोटे से शहर का बड़ा सपना पूरा कर दिया. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम हिसार से प्लेन से अयोध्या आ सकेंगे.

यात्री रेनू गिल ने बताया कि हमें बहुत खुशी मिली है कि हवाई यात्रा की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा 'थैंक्यू यू मोदी जी'. हिसार से ही आईं अदिति गोयल ने हरियाणवी भाषा में कहा कि प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी जैसा.

यह भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य ने बाबा साहेब को दी श्रद्धाजंलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.