ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी में जुटा देवघर प्रशासन, डीसी ने कहा प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही हैं सारी तैयारियां - PRESIDENT MURMU VISIT TO JHARKHAND

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर दौरे पर आ रही हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

PRESIDENT MURMU VISIT TO JHARKHAND
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दौरे को लेकर बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 5, 2025 at 3:13 PM IST

2 Min Read

देवघर: आगामी 11 जून को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम देवघर में निर्धारित है, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा है. देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश दे रहे हैं.

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय भी बना कर रखा जा रहा है. प्रतिदिन अधिकारियों से संपर्क बनाकर तैयारियों की जानकारी दी जा रही है.

जानकारी देते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा (Etv Bharat)

राष्ट्रपति का आगमन देवघर वासियों के लिए गर्व की बात

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि देवघर वासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके शहर में देश की राष्ट्रपति पहुंच रही हैं. इसलिए शहर वासियों से भी अपील है कि वह राष्ट्रपति के आगमन के दौरान गरिमा बनाकर रखें.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

वहीं उन्होंने बताया कि देवघर के एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबाधाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस पदाधिकारी को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक के इंतजाम को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को बताया गया है कि किस रूट लाइन से राष्ट्रपति की आवाजाही होगी. उन सड़कों पर किसी भी तरह के वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा.

उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों जिले के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां से अवगत करा दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संबंधित कार्यों के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की जा रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी

बता दें कि आगामी 10 जून को देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगीं और उसके बाद 11 जून को सुबह बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी. पूजा करने के बाद राष्ट्रपति एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को पहुंचेगी देवघर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

राष्ट्रपति मुर्मू आज सबरीमाला मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना

देवघर का ऐसा गांव जो आज भी विकास से कोसों दूर, मूलभूत सुविधाओं का अभाव!

देवघर: आगामी 11 जून को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम देवघर में निर्धारित है, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा है. देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश दे रहे हैं.

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय भी बना कर रखा जा रहा है. प्रतिदिन अधिकारियों से संपर्क बनाकर तैयारियों की जानकारी दी जा रही है.

जानकारी देते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा (Etv Bharat)

राष्ट्रपति का आगमन देवघर वासियों के लिए गर्व की बात

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि देवघर वासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके शहर में देश की राष्ट्रपति पहुंच रही हैं. इसलिए शहर वासियों से भी अपील है कि वह राष्ट्रपति के आगमन के दौरान गरिमा बनाकर रखें.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

वहीं उन्होंने बताया कि देवघर के एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबाधाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस पदाधिकारी को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक के इंतजाम को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को बताया गया है कि किस रूट लाइन से राष्ट्रपति की आवाजाही होगी. उन सड़कों पर किसी भी तरह के वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा.

उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों जिले के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां से अवगत करा दिया गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संबंधित कार्यों के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की जा रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी

बता दें कि आगामी 10 जून को देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगीं और उसके बाद 11 जून को सुबह बाबा धाम मंदिर में पूजा करेंगी. पूजा करने के बाद राष्ट्रपति एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को पहुंचेगी देवघर, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

राष्ट्रपति मुर्मू आज सबरीमाला मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना

देवघर का ऐसा गांव जो आज भी विकास से कोसों दूर, मूलभूत सुविधाओं का अभाव!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.