मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में खेले जा रहे प्रेसीडेंट क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन हो गया. फाइनल में वार्ड नंबर वन विजेता टीम बनी. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विजेती वार्ड वन की टीम को जीत की ट्रॉफी सौंपी. खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी स्वास्थ्य मंत्री ने की. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर श्याम बिहारी जायलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले शामिल हुईं.
वार्ड नंबर वन बना विजेता: प्रेसीडेंट क्रिकेट कप टूर्नामेंट मनेंद्रगढ़ में पिछले 15 सालों से आयोजित किया जा रहा है. कुल 22 टीमें इस आयोजन में भाग लेती हैं. इस बार भी 22 टीमों ने मैच मे हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 4 के बीच हुआ. फाइनल मैच कांटे की टक्कर का रहा. वार्ड नंबर वन में आखिर में जीत दर्ज की.
प्रेसीडेंट क्रिकेट कप टूर्नामेंट: विजेता टीम को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस बार भी मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट कप भव्य रूप से आयोजित किया गया. आशीष सिंह और उनकी पूरी टीम ने इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया. मैं सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिलता है. हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को पूरा समर्थन देंगे.

आयोजक ने बताया भाईचारे का प्रतीक: टूर्नामेंट के आयोजक आशीष सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ शहर के सभी 22 वार्डों की टीमें हिस्सा लेती है. इसमें सिर्फ शहर के खिलाड़ी खेलते हैं, इसलिए हम इसे 'शहर का टूर्नामेंट' कहते हैं. हार जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन असल में यह आयोजन सामूहिक भागीदारी और भाईचारे का प्रतीक है. अगर वार्ड नंबर 1 जीता है, तो हम यही मानते हैं कि पूरे मनेंद्रगढ़ ने जीत हासिल की है.
जिला अध्यक्ष ने दी बधाई: भाजपा जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावेल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में इस तरह का रात्रिकालीन टूर्नामेंट एक अनूठा खेल उत्सव है, जो लगातार 15 वर्षों से युवाओं को एक मंच दे रहा है. आयोजकों को इसके लिए साधुवाद है.