अंबाला: मानसून आने में कुछ ही दिन शेष हैं और इस बार अंबाला को भारी बारिश से होने वाले जलभराव से बचाने के लिए प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं. अंबाला कैंट के तीन बड़े नालों में से दो की सफाई पूरी हो चुकी है और तीसरे की 80% सफाई की जा चुकी है. निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए तीन पंप भी लगाए गए हैं. नगर परिषद के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विनोद बैनीवाल ने बताया कि 20 जून तक सभी नालों की सफाई पूरी कर दी जाएगी. उनके पास 400 कर्मचारी तैनात हैं जो लगातार सफाई में लगे हैं.
स्थानीय लोगों ने खोली पोल, बिना बारिश के ही गलियों में पानी
हालांकि प्रशासन के इन दावों की पोल तब खुल गई जब स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पंप बंद पड़ा है और कई गलियों में बिना बारिश के ही पानी भरा है. दुकानदार मदन ने बताया कि ग्राहक नहीं आ रहे, कारोबार ठप है. स्थानीय निवासी अनुषा शर्मा और राजकुमार ने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने चिंता जताई कि जब अभी ये हाल है, तो बरसात शुरू होते ही हालात और भी बदतर हो सकते हैं.

पिछली बाढ़ की यादें ताजा, लोग सशंकित
स्थानीय निवासी 2023 की बाढ़ को अब भी नहीं भूले हैं, जब अंबाला में जलप्रलय जैसे हालात बन गए थे. इस बार भी प्रशासन बड़े दावे कर रहा है कि शहर को जलभराव से बचा लिया जाएगा, लेकिन अब तक की स्थिति ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रशासन वाकई इस बार कोई फर्क ला पाएगा, या फिर हर बार की तरह पहली ही बारिश में दावे धुल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Explainer: बिना बेटियों का हरियाणा! क्यों आधी हो रही 'आधी आबादी', कैसे मिटेगा गिरते लिंगानुपात का कलंक?
इसे भी पढ़ें- "ज्योति मल्होत्रा ने खुद को बताया बेकसूर", पाकिस्तान में स्पेशल सिक्योरिटी मिलने की वकील ने बताई वजह