ETV Bharat / state

पीएम मोदी के हिसार एयरपोर्ट दौरे की तैयारियों की समीक्षा, डीसी ने दिए सख्त निर्देश - PM MODI IN HISAR

प्रधानमंत्री मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित हिसार दौरे की तैयारियों की समीक्षा उपायुक्त अनीश यादव ने की, अधिकारियों को समयबद्ध प्रबंधों के निर्देश दिए.

PM MODI IN HISAR
पीएम मोदी के हिसार एयरपोर्ट दौरे की तैयारियों की समीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 7, 2025 at 10:23 PM IST

2 Min Read

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को हवाई अड्डा परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की. प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास और हवाई सेवाओं के शुभारंभ के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएं एवं मीडिया समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की.

एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती : उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा, जिससे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह हरियाणा के विकास में भी बेहद अहम साबित होगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाए.

प्रधानमंत्री की यात्रा जिले के लिए गौरव का विषय : उन्होंने कहा कि पार्किंग एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जाए. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट्स एवं टेंट व्यवस्था को समय रहते पूर्ण किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा जिले के लिए गौरव का विषय है और प्रशासन का दायित्व है कि आयोजन को पूरी गरिमा व सफलता के साथ संपन्न किया जाए.

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राज्य व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है.

ये अन्य अधिकारी रहे मौजूद : इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, ओएसडी आयुक्त जगदीप सिंह, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, रोडवेज जीएम डॉ. मंगल सेन, सीटीएम हरिराम, डीआईओ दीपक भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बलकार रेड्डू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा, 800 मेगावाट पावर प्लांट और हिसार हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ

हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को हवाई अड्डा परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की. प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास और हवाई सेवाओं के शुभारंभ के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएं एवं मीडिया समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की.

एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती : उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा, जिससे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह हरियाणा के विकास में भी बेहद अहम साबित होगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाए.

प्रधानमंत्री की यात्रा जिले के लिए गौरव का विषय : उन्होंने कहा कि पार्किंग एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जाए. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट्स एवं टेंट व्यवस्था को समय रहते पूर्ण किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा जिले के लिए गौरव का विषय है और प्रशासन का दायित्व है कि आयोजन को पूरी गरिमा व सफलता के साथ संपन्न किया जाए.

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राज्य व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है.

ये अन्य अधिकारी रहे मौजूद : इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, ओएसडी आयुक्त जगदीप सिंह, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, रोडवेज जीएम डॉ. मंगल सेन, सीटीएम हरिराम, डीआईओ दीपक भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बलकार रेड्डू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा, 800 मेगावाट पावर प्लांट और हिसार हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.