ETV Bharat / state

सरगुजा में धान खरीदी की तैयारी पूरी, 54 केंद्रों में 62243 किसान बेचेंगे अपनी फसल - PADDY PROCUREMENT

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरु होगी.सरगुजा में भी इस बार धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली गई है.

paddy procurement
सरगुजा में धान खरीदी की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 2:02 PM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की शुरुआत 14 नवम्बर से होगी. धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.सरगुजा जिले में धान खरीदी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जिला खाद्य अधिकारी के मुताबिक सरगुजा जिले में 62243 किसानों ने पंजीयन कराया है. जिसका रकबा 78691 हेक्टेयर है. जिले में 54 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जानी है. इस खरीफ वर्ष में 3829 नए पंजीकृत किसान हैं. समितियों में कम्प्यूटरीकरण व्यवस्था का ट्रायल रन सोमवार को पूरा कर लिया गया है.


प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की होगी खरीदी : छत्तीसगढ़ देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है. इस राज्य के किसान के लिए धान की फसल लगाना, काटना और उसे बेचना किसी बड़े उत्सव से कम नही है, क्योंकि राज्य की अर्थ व्यवस्था का सबसे व्यापक साधन धान ही है. किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जाएगी. लघु एवं सीमांत किसानों का दो टोकन एवं बड़े किसानों का तीन टोकन काटा जाएगा. किसान समिति एवं मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त कर सकेंगे. जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 351074 मीट्रिक टन रखा गया है.

धान खरीदी केन्द्रों में मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में 62243 किसानों ने पंजीयन कराया है. जिसका रकबा 78691 हेक्टेयर है. जिले में 54 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जानी है. इस खरीफ वर्ष में 3829 किसान नए पंजीकृत हैं. इस वर्ष जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 351074 मीट्रिक टन रखा गया है- चित्रकान्त ध्रुव,जिला खाद्य अधिकारी

सरगुजा में धान खरीदी की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

खरीदी केंद्रों में धान खरीदी अवधि, निर्धारित गुणवत्ता, समर्थन मूल्य की जानकारी के संबंध में बैनर और दीवार लेखन का काम किया गया है. वहीं किसानों के बैंक खातों के मिलान का काम पूरा कर लिया गया है. धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, त्रुटिरहित धान खरीदी के लिए कांटा-बांट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा का सत्यापन, मॉइश्चर मीटर का कैलीब्रेशन किया गया है. उपार्जन केंद्रों में कैप कवर, बारदाने की व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित जरुरी व्यवस्थाएं की गई हैं.



छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांगें पूरी, 9 दिनों से आंदोलन पर थे सोसायटियों के कर्मचारी

रायपुर दक्षिण में मतदान, लोगों में उत्साह, आकाश और सुनील के समर्थन में रखी अपनी बात

कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत पर एक्शन, बीट प्रभारी और वन आरक्षक सस्पेंड



सरगुजा : छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की शुरुआत 14 नवम्बर से होगी. धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.सरगुजा जिले में धान खरीदी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जिला खाद्य अधिकारी के मुताबिक सरगुजा जिले में 62243 किसानों ने पंजीयन कराया है. जिसका रकबा 78691 हेक्टेयर है. जिले में 54 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जानी है. इस खरीफ वर्ष में 3829 नए पंजीकृत किसान हैं. समितियों में कम्प्यूटरीकरण व्यवस्था का ट्रायल रन सोमवार को पूरा कर लिया गया है.


प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की होगी खरीदी : छत्तीसगढ़ देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है. इस राज्य के किसान के लिए धान की फसल लगाना, काटना और उसे बेचना किसी बड़े उत्सव से कम नही है, क्योंकि राज्य की अर्थ व्यवस्था का सबसे व्यापक साधन धान ही है. किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जाएगी. लघु एवं सीमांत किसानों का दो टोकन एवं बड़े किसानों का तीन टोकन काटा जाएगा. किसान समिति एवं मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त कर सकेंगे. जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 351074 मीट्रिक टन रखा गया है.

धान खरीदी केन्द्रों में मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में 62243 किसानों ने पंजीयन कराया है. जिसका रकबा 78691 हेक्टेयर है. जिले में 54 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जानी है. इस खरीफ वर्ष में 3829 किसान नए पंजीकृत हैं. इस वर्ष जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 351074 मीट्रिक टन रखा गया है- चित्रकान्त ध्रुव,जिला खाद्य अधिकारी

सरगुजा में धान खरीदी की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

खरीदी केंद्रों में धान खरीदी अवधि, निर्धारित गुणवत्ता, समर्थन मूल्य की जानकारी के संबंध में बैनर और दीवार लेखन का काम किया गया है. वहीं किसानों के बैंक खातों के मिलान का काम पूरा कर लिया गया है. धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, त्रुटिरहित धान खरीदी के लिए कांटा-बांट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा का सत्यापन, मॉइश्चर मीटर का कैलीब्रेशन किया गया है. उपार्जन केंद्रों में कैप कवर, बारदाने की व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित जरुरी व्यवस्थाएं की गई हैं.



छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांगें पूरी, 9 दिनों से आंदोलन पर थे सोसायटियों के कर्मचारी

रायपुर दक्षिण में मतदान, लोगों में उत्साह, आकाश और सुनील के समर्थन में रखी अपनी बात

कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत पर एक्शन, बीट प्रभारी और वन आरक्षक सस्पेंड



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.