मुजफ्फरपुर: देश भर में इस बार 22 जुलाई से सावन में जलाभिषेक की शुरुआत होने वाली है. जिसके कारण मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में 21 जुलाई को शाम 4 बजे श्रावणी मेला का उद्घाटन शुरू होने वाला है. जलाभिषेक के दौरान भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इस लिए मंदिर के आसपास और शहर के अंदर कई जगहों को चिह्नित कर वहां मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी.
3 किलोमीटर पर हेल्थ कैंप लगेंगे: मिली जानकारी के अनुसार, पहलेजाघाट से बाबा मंदिर तक कांवरिया पथ में हर 3 किलोमीटर पर हेल्थ कैंप लगेंगे. रास्ते की जर्जर सड़कें व भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे की दूसरी लेन समेत रामदयालुनगर से बाबा मंदिर तक के चापाकल दुरुस्त कराए जाएंगे. वहीं, कांवरिया ठहराव स्थलों पर स्नानागार, शौचालय, पेयजल समेत सभी आवश्यक सुविधाएं समय पूर्व उपलब्ध कराई जाएंगी.
अधिकारियों को तत्काल जिम्मेदारी सौंपा: श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. डीएम ने मेला से संबंधित अधिकारियों, वार्ड पार्षद व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए है. उनमें से जरूरी सुझावों पर अमल के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
30 जून तक काम पूरा कर देना होगा रिपोर्ट: बैठक में डीएम सुब्रत सेन ने न्यास समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कॉलेज-हाई स्कूलों के एचएम समेत डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, सीएस डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधीर सिन्हा समेत अन्य प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों से आवश्यक सुझाव व फीडबैक लिया है. फिर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीड़ प्रबंधन व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
गुणवत्ता की जांच कराने को कहा गया: अपर नगर आयुक्त को खराब चापाकलों की मरम्मत कराने, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जल की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए कहा गया. नगर निगम व पथ प्रमंडल अपने-अपने इलाके की सड़कें दुरुस्त कराएंगे. रामदयालु से मधौल तक व भगवानपुर वाले रोड को ठीक कराने का जिम्मा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सौंपा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए डीडीसी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया.
30 जून तक पूरा करने का निर्देश: इसके साथ ही डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी टास्क देते हुए 30 जून तक उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही सबको उसकी रिपोर्ट अपर समाहर्ता राजस्व को उपलब्ध कराने के लिए कहा. साथ ही हर सोमवार अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर व उसके समीप महत्वपूर्ण जगहों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने, कोषांगों का गठन करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए. साथ ही अगली बैठक से बुडको, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर व सीजीएम तथा एनएचएआई के इंजीनियर को भी शामिल होने के लिए कहा है.
इन अधिकारियों को निभानी हैं ये जिम्मेदारियां: डीएम ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को वाच टावर लगवाने और बैरिकेडिंग कराने का कार्य दिया गया है. वहीं, नगर आयुक्त को साफ-सफाई, जलनिकासी, लाइव टेलीकास्ट आदि की व्यवस्था कराने का आदेश मिला है. इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखेंगे. वहीं, बिजली कार्यपालक अभियंताजर्जर तार बदलवाने व सुचारु आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे.
पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी: इसके साथ ही डीएम ने पीएचईडी विभाग को सभी ठहराव स्थलों पर स्नानागार, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. वहीं, सीएस सभी हेल्थ कैंप में जरूरी दवाएं, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध कराएंगे. साथ ही खतरनाक बने भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे की दूसरी लेन को दुरुस्त करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़े- Shravani Mela 2023 : अजगैबीनाथ धाम और कांवरिया पथ का DM और SSP ने लिया जाएजा.. कहा- 'सभी व्यवस्था दुरुस्त है'