रांची: माओवादियों के खिलाफ सीआरपीएफ और पुलिस की चौतरफा घेराबंदी अब निर्णायक जंग की ओर बढ़ती दिख रही है. झारखंड के ज्यादातर जिलों से उखाड़ने के बाद कोल्हान के घने जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाकर लैंड माइंस की आड़ में छिपे टॉप माओवादियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी है.
वहीं इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए खुद डीजीपी अनुराग गुप्ता सुबह 9:30 अपनी टीम के साथ पहुंच चुके हैं. वह यहां शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दरअसल कोल्हान क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. 12 अप्रैल को आईईडी की चपेट में आने से झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान शहीद हो गए थे. 13 अप्रैल को टेंडर ग्राम स्थित जगुआर मुख्यालय में श्रद्धांजलि देते वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा था नक्सलवाद पूरे देश की समस्या है, जो अब समाप्ति की ओर है. हमारे जवानों की आहुति जाया नहीं जाएगी.
हमारे जवान मजबूती से आगे बढ़ रहें हैं: श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/cnoQc02ZjR
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 13, 2025
ये भी पढ़ें: खौफ में लाल आतंक! युद्ध विराम के लिए सरकार को लिखा पत्र, संगठन में बिखराव के संकेत
लातेहार पुलिस ने तोड़ी नक्सली संगठन टीएसपीसी की कमर, हथियार के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद