ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में प्री मानसून के पहले की बारिश, रायपुर में कई जगह हुआ जल भराव - PRE MONSOON RAIN IN CHHATTISGARH

देश में मानसून की दस्तक के बाद से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो रही है.

Trouble Due To Rain In Raipur
रायपुर में बारिश से बढ़ी परेशानी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2025 at 7:24 PM IST

2 Min Read

रायपुर: इस बार केरल में मानसून अपने तय समय से 8 दिन पहले आ गया. उसके बाद से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई.

रायपुर में बदला मौसम का मिजाज: राजधानी रायपुर के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. आज सुबह से ही बदलाव देखने को मिला. इसी बीच शाम होते-होते तेज हवाएं भी चलने लगी , साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमकने लगी और फिर बारिश शुरू हो गई .

छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर (ETV BHARAT)

रायपुर में कई जगहों पर हुआ जल भराव: रायपुर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी तो कुछ जगह तेज बारिश हुई. जिससे कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुढ़ियारी अंडर ब्रिज में भी जलभराव देखने को मिला. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

अंडर ब्रिज में भरा पानी: गुढ़ियारी अंडर ब्रिज में ज्यादा पानी भरने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों के इंजन और साइलेंसर में पानी भरता चला गया. जिससे वाहन वही बंद हो गए. इसकी वजह से इस ब्रिज के अंदर जाम जैसी स्थिति हो गई. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Water On Roads Of Raipur
रायपुर की सड़कों पर जमा पानी (ETV BHARAT)

रायपुर के दूसरे जगहों में भी हुआ जलभराव: राजधानी के कुछ अन्य जगहों पर भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इसकी वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. हालांकि यह स्थिति कुछ देर के लिए ही थी. बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

Waterlogging Due To Rain In Raipur
रायपुर में बारिश से जल भराव में गाड़ियां (ETV BHARAT)

गर्मी से लोगों की मिली राहत: मौसम के बदले मिजाज की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात प्राप्त हुई है. रायपुर का तापमान गिरा है जिससे अब लोगों को ठंडी हवाएं महसूस हो रही है.

बारिश में टापू बन जाते हैं खेत खलिहान, बालोद के किसानों को फसलों की चिंता

इंसान नहीं बल्कि पेड़ ने बढ़ाई मुसीबत, गांव में दो फाड़

रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी में बारिश ने फूंक दी नई जान, भीषण गर्मी में पेयजल संकट से राहत

रायपुर: इस बार केरल में मानसून अपने तय समय से 8 दिन पहले आ गया. उसके बाद से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई.

रायपुर में बदला मौसम का मिजाज: राजधानी रायपुर के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. आज सुबह से ही बदलाव देखने को मिला. इसी बीच शाम होते-होते तेज हवाएं भी चलने लगी , साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमकने लगी और फिर बारिश शुरू हो गई .

छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर (ETV BHARAT)

रायपुर में कई जगहों पर हुआ जल भराव: रायपुर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी तो कुछ जगह तेज बारिश हुई. जिससे कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुढ़ियारी अंडर ब्रिज में भी जलभराव देखने को मिला. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

अंडर ब्रिज में भरा पानी: गुढ़ियारी अंडर ब्रिज में ज्यादा पानी भरने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों के इंजन और साइलेंसर में पानी भरता चला गया. जिससे वाहन वही बंद हो गए. इसकी वजह से इस ब्रिज के अंदर जाम जैसी स्थिति हो गई. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Water On Roads Of Raipur
रायपुर की सड़कों पर जमा पानी (ETV BHARAT)

रायपुर के दूसरे जगहों में भी हुआ जलभराव: राजधानी के कुछ अन्य जगहों पर भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इसकी वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. हालांकि यह स्थिति कुछ देर के लिए ही थी. बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

Waterlogging Due To Rain In Raipur
रायपुर में बारिश से जल भराव में गाड़ियां (ETV BHARAT)

गर्मी से लोगों की मिली राहत: मौसम के बदले मिजाज की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात प्राप्त हुई है. रायपुर का तापमान गिरा है जिससे अब लोगों को ठंडी हवाएं महसूस हो रही है.

बारिश में टापू बन जाते हैं खेत खलिहान, बालोद के किसानों को फसलों की चिंता

इंसान नहीं बल्कि पेड़ ने बढ़ाई मुसीबत, गांव में दो फाड़

रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी में बारिश ने फूंक दी नई जान, भीषण गर्मी में पेयजल संकट से राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.