प्रयागराज : जिंदा जलाकर एक युवक की हत्या कर दी गई. अधजला शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. इस पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
घटना करछना इलाके के ईसौटा गांव की है. परिजनों का आरोप है कि शनिवार की शाम को कुछ लोग उनके बेटे को गेहूं की मड़ाई कराने के बहाने बुलाकर ले गए थे. इसके बाद वह लौटा नहीं. उसकी तलाश की जा रही थी. रविवार की सुबह उसकी अधजली लाश खेत में मिली. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार ईसौटा गांव के रहने वाले अशोक कुमार का इकलौता बेटा देवी शंकर (35) खेती-किसानी के साथ मजदूरी भी करता था. उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके परिवार में 2 बेटे और एक बेटी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शनिवार शाम को गांव के ही दिलीप सिंह ने देवी शंकर को गेहूं की मड़ाई के लिए बुलाया था. इसके बाद देवी शंकर घर नहीं लौटा.
परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बाद रविवार की सुबह खेत में देवी शंकर की अधजली लाश मिली. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोगों समेत ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया. इससे मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई.
करछना एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. देवी शंकर के पिता के तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है.
देवी शंकर के भतीजे मुनीम कुमार ने बताया कि देवी शंकर गांव में गए थे. वह ठाकुर बस्ती में बोझ ढोने गए थे. खाना भी नहीं खाए थे. घरवाले बोले मत जाओ तो उन्होंने कहा कि वहीं खाना खा लेंगे. इसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता. सुबह जली हुई बॉडी मिली. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमारी मांग है कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए.
यह भी पढ़ें : आईपीएल मैच देख रहे किशोर ने चलाई गोली; साथ में बैठे युवक की मौत, घटना के बाद डर से बेहोश हो गया आरोपी